बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ की सक्सेस में बिजी है। तो वही दूसरी तरफ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की हाल ही में फिल्म ‘गुड न्यूज’ रिलीज हुई है। इस फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ऑपनिंग की। अक्षय की इस फिल्म ने पहले दिन 18 करोड़ का कलेक्शन किया। जिससे साफ है कि अक्षय की ये फिल्म फैन्स को काफी पसंद आई है। लेकिन इन दोनों सुपरस्टार की अब एक और धमाकेदार खबर आ रही है। जिसे सुनकर अक्षय और सलमान खान के फैन्स काफी खुश होने वाले है।
दरअसल माना जा रहा है कि सलमान खान और अक्षय कुमार अब जल्द ही एक साथ फिल्म में नजर आने वाले है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले साल में सलमान खान और अक्षय कुमार दोनों एक फिल्म में नजर आएंगे। जो फैन्स को लिए तोहफा होगा। हालांकि ये दोनों किस फिल्म में साथ नजर आएंगे। इसका जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि 13 साल पहले सलमान और अक्षय कुमार साथ नजर आए थे। इस दौरान सलमान और अक्षय ने फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ की थी। जिसमें दोनों सुपरस्टार के साथ प्रियंका चोपड़ा था। ये फिल्म एक रोमांटिक फिल्म थी। जो सुपरहिट रही। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद माना जा रहा था कि इसका सीक्वल भी आएगा। अक्षय ने माना कि इस फिल्म का सीक्वल लाने का आइडिया बहुत अच्छा है। साजिद नाडियावाला को इस पर काम करना चाहिए। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। ये भी पढ़ें:-‘Good Newwz’ ने पहले दिन फैन्स के बीच मचाया धमाल, सलमान खान की दबंग 3 को भी छोड़ा पीछे, देखें कलेक्शन