Nadaaniyan: श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म नादानियां में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है। इब्राहिम अली खान(Ibrahim Ali Khan) और खुशी कपूर दोनों ही फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। अब इसी बीच इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) को ऑटो पर फिल्म प्रमोशन करते हुए देखा जा सकता है।
ऑटो में बैठकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे इब्राहिम और खुशी
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह फिल्म नादानियां से डेब्यू कर रहे हैं। इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां एक क्यूट सी लव स्टोरी है। वहीं अब दोनों ही फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी चल रहे हैं। दोनों को ऑटो में बैठकर फिल्म का प्रमोशन करते हुए देखा गया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस दौरान इब्राहिम डेनिम के साथ वाइट टी-शर्ट और ब्राउन शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे थे। वही खुशी कपूर डेनिम के साथ टॉप पहने कैजुअल लुक में बहुत क्यूट लग रही हैं। दोनों ने अपने हाथ में इश्क में लिखा हुआ एक कुशन पकड़ा हुआ है।
View this post on Instagram
खुशी कपूर का वर्क फ्रंट
जाह्नवी कपूर की छोटी बहन और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर इसी महीने जुनैद खान के साथ लवयापा फिल्म में नजर आएंगी। यह फिल्म भी एक लव स्टोरी है। वही नादानियां को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड है इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
