Sunday, June 4, 2023

15 साल बाद सैफ-अमृता के तलाक का खुला राज, जाने क्या था मामला

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड में हर कपल की लाईफ एकदम फिल्मी होती है। चाहे बात सैफ अली खान और अमृता सिंह की ही हो। हर कोई इनकी शादी से हैरान था। क्योंकि प्यार में दीवाने दोनों में गुपचुप तरीके से शादी की। इनकी शादी की भनक तक किसी को नहीं लगी। लेकिन इसके बाद भी दोनों आज अलग है। अमृता सैफ से 12 साल बड़ी है। दोनो जब शादी करके सामने आए, तो सैफ अली खान का परिवार तक दंग रह गया था। दोनों का रिश्ता शुरू में काफी अच्छा था। लेकिन फिर बाद में ऐसा क्या हुआ। कि दोनों को आज अलग होना पड़ गया है और अब ये वजह भी सामने आई है। दरअसल सैफ अली खान का एक पुराना वीडियो सामने आया है। जिसमें सैफ ने अपने और अमृता के रिश्ते के बारे में साफ कहा है और दोनों के अलग होने का कारण भी बताया है।

- Advertisement -

एक इंटरव्यू में साफ अली खान ने ये माना है कि दोनों का तलाक सैफ के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और पैसों की वजह से हुआ। इन वजहों के चलते दोनों के बीच में काफी झगड़ा होता था। ये इंटरव्यू सैफ ने साल 2005 का है। जिससे एक साल पहले ही सैफ और अमृता ने तलाक लिया था। इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि, ‘तलाक के बाद से मैं अपने बच्चों से नहीं मिला हूं। बार-बार मुझे मेरी औकात याद दिलाई जाती है। बुरा व्यवहार, ताने और गालियां, ये सब मैंने बर्दाश्त किया है। तलाक के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।’ हालांकि दूसरी तरफ अमृता ने भी सैफ पर कई बड़े आरोप लगाए थे। अमृता ने एलिमनी ना देने का आरोप सैफ पर लगाया था। जिसका जवाब देते हुए सैफ ने कहा था कि मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपये देने थे। 2.5 करोड़ दे चुका हूं। इसके अलावा अब मैं 1 लाख रुपये हर महीने देता हूं। तब तक, जब तक कि बेटा इब्राहिम 18 साल का नहीं हो जाता। मैं कोई शाहरुख खान नहीं हूं। मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं।’

इसके आगे सैफ ने कहा था कि ‘मैने वादा किया था कि मैं बाकि के पैसे भी दे दूंगा। मैं अपनी वाइफ की काफी रिस्पेक्ट करता हूं। मैं जब भी इब्राहिम की फोटो देखता हूं तो मुझे रोना आ जाता है। मुझे मेरे बच्चों से मिलने की इजाजत नहीं है। आज मेरे बच्चे अमृता के घर में रह रहे है और अमृता टीवी सीरियल में काम करती है। उसे ये करने की क्या जरूरत है। मेरी इतनी तो हैसियत है कि मैं अपनी फैमिली को सपोर्ट कर सकू।’ ये भी पढ़ें:- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तैमूर का नया वीडियो, मां करीना को देख ऐसे किया रिएक्ट

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article