Saif Ali Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सैफ अली खान अपनी एक्टिंग के अलावा निजी जिंदगी के कारण भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान पर कुछ दिनों पहले जानलेवा हमला हुआ था जहां पर सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया गया था। आपको बता दें कि जानलेवा हमले के बाद सैफ अली खान ने अपने घर के मालिक बन गए हैं उन्होंने हमले के 3 महीने बाद एक नया घर खरीदा है।
सैफ अली खान ने खरीदा नया घर
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं क्योंकि एक इवेंट के दौरान सैफ अली खान ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने एक नया आलीशान घर खरीदा है। सैफ अली खान ने बताया कि उन्होंने कतार में एक नया आलीशान घर लिया है। सैफ अली खान ने यह भी कहा कि वह इस घर में ज्यादा सुरक्षित हैं और वह ज्यादा दूर भी नहीं है सैफ अली खान ने कहा “ये बहुत ज्यादा दूर नहीं है। यहां पर आसानी से पहुंच सकते है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये बहुत ही सुरक्षित है। वहां रहने का अलग ही अनुभव है।”
View this post on Instagram
सैफ अली खान पर हुआ था जानलेवा हमला
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हमला हुआ था। मुंबई में स्थित सैफ अली खान के घर पर देर रात एक चोर चोरी के इरादे से घर में घुस गया था जिसके बाद सैफ अली खान और संदिग्ध के बीच भिड़ंत हो गई जहां पर हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला बोल दिया था। इसमें सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी सर्जरी भी हुई थी।
