Rupali Ganguly Uorfi Javed Photo: टीवी के संस्कारी बहु और बोल्ड एक्ट्रेस के जब मुलाकात होती है तो हमेशा चर्चा में आ जाती है अनुपमा सीरियल के फेमस और रूपाली गांगुली और उसी जावेद दोनों एक ही बन के दौरान मिले दोनों ने साथ फोटो क्लिक कराई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
अवार्ड में मिली दोनों अभिनेत्रियां
बीती रात 27 मार्च 2023 को ऑडिटी प्ले चेंजमेकर अवार्ड 2023 आयोजित किया गया, जहां सनी लियोनी से लेकर राजकुमार राव तक बहुत से सेलिब्रिटी दिखाई दिए. उर्फी जावेद और रूपाली गांगुली को भी अवार्ड फंक्शन का न्यौता मिला. दोनों की आपस में मुलाकात हुई और उन्होंने इस मूवमेंट को कैमरे में कैद किया.
अपने इंस्टा स्टोरी पर उर्फी जावेद ने अनुपमा और रूपाली गांगुली के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें उर्फी ने रूपाली के साथ पोज दिया हैं इधर रूपाली ने उर्फी को साइट हग किया हुआ है. इस प्यारी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में उर्फी ने रूपाली को टैग करते हुए हार्ट इमोजी के साथ लिखा सबकी फेवरेट .
उर्फी का अनोखा अंदाज
अवॉर्ड फंक्शन के लिए ऊर्फी जावेद ने हमेशा के लिए out-of-the-box जाकर कुछ पहना. उन्होंने बैगी पैंट के साथ रिवीलिंग पर्पल टॉप पहना. हेयर बन के साथ एक्ट्रेस ने अपनी लटों को बाहर निकाला. उनका मेकअप हमेशा की तरह ही चर्चा में रहा. रूपाली गांगुली साड़ी में दिखाई दी. उन्होंने नेकलेस इयररिंग के साथ बालों का बन बनाया हुआ था. कम मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया. वह बहुत प्यारी लग रही थी.
Read More-Akanksha Dubey ने आखिरी बार Akshara Singh को किया मैसेज, एक्ट्रेस ने किया शेयर