Wednesday, March 29, 2023

Rupali Ganguly ने शेयर की नई तस्वीरें, एक्ट्रेस ने खरीदी Mercedez Benz Car

Anupamaa Rupali Ganguly New Luxury Car: रुपाली गांगुली ने नई तस्वीरें शेयर की, जो कि जोरों शोरों से वायरल हो रही हैं. इन फोटोज़ में रूपाली अपने परिवार के साथ नई गाड़ी की पूजा कर रही हैं.

Must read

- Advertisement -

Anupamaa Rupali Ganguly New Luxury Car: लोगों का दिल अनुपमा सीरियल से जीतने वाली रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. हाल ही में उन्होंने नई तस्वीरें शेयर की, जो कि जोरों शोरों से वायरल हो रही हैं. इन फोटोज़ में रूपाली अपने परिवार के साथ नई गाड़ी की पूजा कर रही हैं. फोटो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि रूपाली ने नई गाड़ी लग्जरी मर्सिडीज बेंज कार खरीदी है.

खरीदी नई कार

- Advertisement -

उनकी यह नई फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है, जिसमें वह पीले रंग की साड़ी पहने हुए वाइट कलर की Entertainment, Television, Anupamaa, Rupali Ganguly, Mercedez Benz Car, Ashwin Verma लग्जरी मर्सिडीज बेंज कार की पूजा करती दिख रही हैं. यही नहीं आसपास वहां गुब्बारे भी लगे हैं. वायरल फोटो को ध्यान से देखने पर पता लगा कि एक्ट्रेस को सरप्राइज करने के लिए शोरूम में उनकी तस्वीरें भी लगाई गई हैं.

Rupali Ganguly में है सलीका

वायरल फोटोज में यह देख कर ये पता चला कि वो अपने परिवार से बहुत जुड़ी हुई हैं, जिस तरह से अपना अपने परिवार Entertainment, Television, Anupamaa, Rupali Ganguly, Mercedez Benz Car, Ashwin Verma के लिए जान न्यौछावर करती है. वैसे ही वो रियल लाइफ में भी अपने परिवार की बहुत परवाह करती है. तभी नई गाड़ी लेने के लिए रुपाली घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए भी नजर आईं.

इसे भी पढ़ें-पठान पर एकाएक भड़कीं Kangana Ranaut, कल ही की थी तारीफ, बोलीं- ‘तुम खेलो तो गेम, हम करें तो शेम’

- Advertisement -

More articles

Latest article