Rubina dilaik: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलाइक इन दिनों प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई थी। प्रेगनेंसी की खबरों के बीच रुबीना दिलैक ने ट्वीट किया है जिसके जरिए उन्होंने सच्चाई बताई है। दरअसल आपको बता दें रुबीना दिलाइक की शादी टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अभिनव कोहली के साथ हुई है। अभिनव कोहली और रूबीना दिलैक के फैंस अपने चहेते स्टार की गुड न्यूज़ सुनने के लिए काफी बेताब है।
प्रेग्नेंसी की खबरें हुई थी वायरल
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक पिछले दिनों ‘झलक दिखला जा 10’ का हिस्सा रही हैं। अभी हाल ही में रूबीना दिलैक अपने पति अभिनव कोहली के साथ बिल्डिंग के बाहर स्पोर्ट की गई है। दरअसल वहीं पर एक डॉक्टर का क्लीनिक भी था। फैंस को लगा कि रूबीना दिलैक प्रेग्नेंट है और डॉक्टर के पास चेकअप के लिए आई हैं। रुबीना दिलैक की प्रेगनेंसी की अफवाहें काफी तेजी से फैलने लगी हालांकि इन सभी खबरों पर रुबीना दिलैक ने ब्रेक लगाते हुए बहुत बड़ा बयान दिया है। रुबीना दिलैक लिखा है जिसके जरिए उन्होंने इसके पीछे की सच्चाई बताई है।
Misconception about the conception … @ashukla09 , next time we will have to check the building ( if it has any clinics) before agreeing to go even for a work meeting 😂😂😂 pic.twitter.com/9yhvsAC3YZ
— Rubina Dilaik (@RubiDilaik) November 29, 2022
रुबीना दिलैक ने किया ट्वीट
रुबीना दिलैक ने प्रेगनेंसी की खबरों का ब्रेक लगाते हुए ट्वीट किया है। रुबीना ने लिखा,”प्रेगनेंसी को लेकर एक गलत धारणा है अभिनव अगली बार किसी बिल्डिंग में जाने से पहले हमें चेक करना होगा कि वहां कोई क्लीनिक तो नहीं है। भले ही हम वहां पर किसी काम या फिर काम की मीटिंग से ही क्यों ना जा रहे हो।” इतना ही नहीं अभिनव कोहली ने इस पर कमेंट करते हुए बंदर वाली इमोजी शेयर की है। लही आपको बता दें रुबीना दिलैक ने अभी एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कह दिया था कि वह अभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर काफी फोकस कर रही हैं अभी वह काम करना चाहती हैं।
Read More-Shehnaz Gill को देख फूट-फूट कर रोने लगी फैन, एक्ट्रेस ने चुप कराते हुए लगाया गले, देखें वीडियो