Rubina Dilaik : टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलाइक आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रूबीना दिलाइक ने एक से बढ़कर एक मशहूर टीवी सीरियल शो में काम किया है रुबीना दिलाइक में शक्ति अस्तित्व के एहसास में सौम्या का किरदार निभाकर का अच्छी खासी पहचान पानी है। रुबीना दिलाइक की शादी अभिनव शुक्ला के साथ हुई है अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलाइक एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलाईक की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक मानी जाती है। लेकिन एक ऐसा समय था जब रूबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के रिश्ते में दरार आ गई थी। दोनों के तलाक तक बात पहुंच गई थी लेकिन फिर भी यह रिश्ता टूटा नहीं।
रुबीना और अभिनव का रिश्ता खत्म होने की कगार पर था
टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रूबीना दिलाइक टेलीविजन के सबसे मशहूर और पॉपुलर एक्ट्रेस मानी जाती हैं। रूबीना दिलाईक बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकी हैं। रुबीना ने अभी हाल ही में खुलासा किया कि उनका और अभिनव का रिश्ता टूटने की कगार पर था लेकिन बिग बॉस के घर में आकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। रुबीना ने कहा कि वह अभिनव से तलाक लेना चाहती थी। अब हम दोनों तलाक नहीं लेंगे। आपको बता दें रुबीना और अभिनव शुक्ला की मुलाकात बिग बॉस के घर में ही हुई थी। अभिनव ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार रुबीना को देखा था तो वह देखते ही रह गए। अभिनव ने कहा कि हम दोनों के साथ रहने की एक और भी वजह कि हम दोनों की सोच एक जैसी है।
ऐसे शुरू हुआ था प्यार
रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के प्यार की शुरुआत एक फोटोशूट के दौरान से हुई थी। रूबीना दिलाईक ने कहा कि अभिनव ने उनके एक फोटो पर कमेंट करते हुए पूछा था कि क्या आप मुझे अपने साथ सूट करने का मौका देंगी तो रुबीना ने कहा कि हमने हामी भर दी थी और हम दोनों ने फोटो शूट कराया उसी दौरान से हम दोनों के बीच प्यार शुरु हो गया और कुछ समय डेट करने के बाद हम दोनों ने शादी कर ली।
Read More-जालीदार ड्रेस पहन निकली Rubina dilaik, बोल्डनेस में Urfi Javed को भी कर दिया पीछे