Friday, June 2, 2023

सुशांत केस में सामने आई रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट, ड्रग्स को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा

Must read

- Advertisement -

riya chatबॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में रोज नए खुलासे हो रहे है। जहां अब तक इस मामले की जांच सीबीआई की टीम मर्डर और सुसाइड के एंगल से कर रही है। तो वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले पर ईडी जांच कर रही है लेकिन अब कुछ ऐसे सबूत भी सामने आए है। जिससे सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स एंगल भी जुड़ गया है। जिसके बाद नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की एंट्री भी सुशांत सिंह राजपूत केस में हो गई है दरअसल रिया चक्रवर्ती की चैट में कुछ ऐसे खुलासे हुए है। जिससे माना जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत का ड्रग डीलर और ड्रग्स से कनेक्शन था। वहीं, ये बात सामने आने के बाद अब फैंस के भी होश उड़ गए है।

- Advertisement -

रिया और श्रुति की बातचीत
दरअसल ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और एक्स मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ की। इस दौरान रिया और श्रुति की एक चैट सामने आई। जिसमें ड्रग्स का जिक्र किया। इस चैट के बाद ही कई बातों के खुलासे हुए है। 19 जनवरी, 2020 के दिन रिया और श्रुति की बात हुई ती। जिसमें कहा गया, कि, ‘..आज सुबह वो रो रहा था और सिद्धू को वापस जाने को कहा। वो मदद मांग रहा है और इलाज करवाएगा।’ इसके आगे चैट में कहा गया, ‘अगर उसे DID, तो डॉक्टर्स से सही दवाई लेंगे। वो कह रहा है कि तुम मेरा इतना ख्याल रख रहे हो, फिर भी वो ठीक नहीं हो रहा। उसे वीड लेना बिल्कुल बंद करना होगा, वो बोल रहा था कि उसने कल से छोड़ दिया है।’ आगे लिखा कि, ‘वो सोने चला गया है, मैं भी जा रहा हूं। साहिल को आरोग्यनिधि जाना है ना? जवाब मिला हां।’

रिया और मिरांडा सुखी की चैट
रिया चक्रवर्ती और मिरांडा सुखी की चैट भी ईडी के हाथ लगी है। ये बातचीत 17 अप्रैल 2020 की है। जिसमें मिरांडा ने रिया को मैसेज किया, ‘हाय रिया, वो स्टफ लगभग खत्म हो गया है।’ इसके आगे मिरांडा ने लिखा, ‘क्या हमें शोविक के दोस्त से लेना चाहिए, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड ही है।’

रिया चक्रवर्ती और जया की बातचीत
रिया चक्रवर्ती पर शक जया से हुई बातचीत से गहरा होता जा रहा है। रिया ने जया को एक ऐसा मैसेज किया था। जिसके सामने आने के बाद इस केस में ड्रग्स कनेक्शन काफी हद तक मिल रहा है। रिया चक्रवर्ती ने 25 नवंबर, 2019 को जया साहा को एक मैसेज किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कॉफी, चाय या पानी में चार ड्रॉप इस्तेमाल करो और उसे पीने दो। फिर उसे 30-40 मिनट का वक्त दो।’

बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत पर कई खुलासे किए थे। इस दौरान स्वामी ने आरोप लगाया था कि मौत के पहले सुशांत की मुलाकात एक ड्रग डीलर से हुई थी। जिसके बाद अब नारकोटिक्स ब्यूरो अपनी जांच शुरू करेगा।

ये भी पढ़ें:-सुशांत केस में फंस गई मुंबई पुलिस, CBI ने इन दो बड़े अधिकारियों को भेजा समन, चौंकाने वाली है वजह

- Advertisement -

More articles

Latest article