दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर अब हमारे बीच में नहीं है. उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. अब ये दुनिया छोड़े हुए ऋषि कपूर को लगभग दो साल हो गए हैं. इंडस्ट्री को उनके जाने से जो नुकसान हुआ, वो अब शायद कभी भी भर न पाएगा. अचानक से उनकी मौत से पहले ऋषि कपूर ने फिल्म शर्माजी नमकीन की आधी शूटिंग ही की थी. परेश रावल को ऐसे में उनके जाने के बाद मेकर्स ने इस रोल में लेने का फैसला किया था. अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और फैंस इसको देखकर इमोशनल हो रहे हैं.
इमोशनल हो गए फैंस
#SharmajiNamkeen worth a watch for every movie buff. Timeless performance – #pure familymovie . #legend #RishiKapoor
— Kaanisshk mondall (@honestlytruek) March 30, 2022
ऋषि कपूर की याद में उनकी रिलीज फिल्म शर्माजी नमकीन एक दिल खुश कर देने वाली कहानी है. आखिरी बार ऋषि कपूर को देखा जा रहा है.
Watched #SharmajiNamkeen now, Throughtout the movie where #PareshRawal played the character i kept thinking how #RishiKapoor would have played the scene. Will miss him on the screen. I smiled every time i saw him playing the character. Loved the movie.
— Ankit thakur (@ankitthakur__) March 30, 2022
अब ऐसे में उनके फैंस उन्हें पर्दे पर देखकर लोगों को काफी दुख हुआ.
Just watched #SharmajiNamkeen .
Sweet and simple. Absolutely loved it. A joyfull movie with a great message.
It was totally refreshing. @SirPareshRawal @iam_juhi🙏 Rishi kapoor will always be missed.
— MANAV CHAWLA (@MANAVCHAWLA20) March 30, 2022
फैंस ने ये कहा है कि ऋषि की आखिरी परफॉरमेंस बहुत मनमोहक हैं. कई सारे यूजर्स ने परेश रावल की भी तारीफे काफी हुईं है. देखें यूजर्स ने क्या कहा-
For one last time… #RishiKapoor in and as #SharmajiNamkeen
Miss you Chintu sir..
Thankyou @SirPareshRawal for completing the film.. pic.twitter.com/KdUox1LLEy— Prajwal Deshpande (@being_deshpande) March 30, 2022
यह पहली बार बॉलीवुड में शर्माजी नमकीन के साथ हुआ है कि एक रोल को दो एक्टर्स ने अदा किया है. फिल्म में शर्माजी के रोल में ऋषि कपूर ने बढ़िया काम किया है.
A simple sweet feel good movie 👍👍👍 #SharmajiNamkeen
— Morvin Edward (@morvinedward) March 30, 2022
उनको देखकर ऐसा लगता है कि रोल को उन्हीं के लिए ही लिखा गया था. इसी के साथ ही परेश रावल का काम भी सबको बहुत अच्छा लगा है.
watched #SharmajiNamkeen
it is a very sweet movie. It was a treat to see Rishi Kapoor one last time on screen.— Aarzoo (@vysh_T) March 30, 2022
शर्माजी नमकीन में ऋषि और परेश के अतिरिक्त सुहेल नय्यर, जूही चावला और शीबा चड्ढा हैं. इस फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया हुआ है.
Just finished watching #SharmajiNamkeenOnPrime. A priceless gift by late @chintskap to his fans. Fabulous acting. Thank you @SirPareshRawal carrying #RishiKapoor ji’s responsibility. You both were like Salt & Pepper. Swaad aa Gaya. #TheShowMustGoOn.
— CJ (@theflyingsikh) March 30, 2022
Heroes come and go but legends are forever.#SharmajiNamkeen #SharmajiNamkeenOnPrime #RishiKapoor #PareshRawal #AmazonPrime
— Shailesh Jain (@shaileshj96) March 30, 2022
बता दें कि ऋषि कपूर का देहांत 30 अप्रैल 2020 को ल्यूकेमिया की वजह से हुआ था. वो साल 2018 से इस बीमारी से काफी जूझ रहे थे. न्यूयॉर्क में उन्होंने अपना इलाज भी करवाया था. सफल ट्रीटमेंट के बाद 2019 में ऋषि कपूर विदेश से भारत लौटे थे फिर वो काम करना शुरू किए थे, लेकिन फिर वो ज्यादा दिन जीवित न रह सके.
Read More-उमड़ रही है Bharti Singh के मां बनने की इच्छा, शेयर किया स्पेशल पोस्ट