दुनिया के कई देशों में फैले कोरोना वायरस ने भारत में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। जिसे रोकने के लिए मोदी सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। जिसका असर देखा भी गया। रविवार को देशभर में लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अपने घर में ही नजर आए। लेकिन 5 बजते ही एक अलग तस्वीर भी सामने आई। पांच बजते ही बड़ी संख्या में लोग सड़को पर नजर आए। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। लोगों का ऐसा रिएक्शन देख बॉलीवुड सेलेब्स भी हैरान रह गया। जिस वजह से अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लोगों को जमकर लताड़ लगाई है। ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हैरानी जताई है।
ऋच्चा चड्ढा ने ट्विटर पर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आयोजित जनता कर्फ्यू का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋच्चा चड्ढा ने लिखा कि, ‘बेवकूफी की सारी हदें पार। यह तो जनता कर्फ्यू के उलट है।’ बता दें कि जनता कर्फ्यू के ऐलान के दौरान ही पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि देश के सभी लोग रविवार के दिन शाम 5 बजे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें। इसके लिए वह घर में या फिर अपनी बालकनी में ताली या फिर थाली बजाए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसे हजारों वीडियो सामने भी आई। जिसमें लोग जनता कर्फ्यू के बाद अपने घरो में या सड़कों पर उतरकर थाली, ताली बजाते हुए नजर आ रहे है लेकिन इस दौरान लोगों ने कोरोना बीमारी के बीच सड़को पर उतरकर झुंड भी बनाया। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।
Stupid level max. This is the opposite of a #jantacurfew https://t.co/S2bpUVhLge
— TheRichaChadha (@RichaChadha) March 22, 2020
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक लगभग 400 लोग आ चुके है और 7 लोगों की मौत हो गई है। जिस वजह से सरकार ने इस वायरस को रोकने के लिए देश के 75 जिलों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है। जिसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्य है।
ये भी पढ़ें:-शाहीन बाग की महिलाओं ने रखी PM मोदी की लाज, &;जनता कर्फ्यू; का किया पालन, प्रदर्शन में दिखी 5 महिलाएं