Wednesday, June 7, 2023

खुलासा: शादी के बाद ही बदला था Honey Singh का व्यवहार, कई महिलाओं से थे जिस्मानी संबंध

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड के जाने माने ‘यो यो हनी सिंह’ (Yo Yo Honey Singh) के फैंस के लिए बीते दिन एक काफी बुरी खबर आई. हनी सिंह (Honey Singh) पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का केस दर्ज कराया था. उनकी पत्नी ने उन पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी समय उनकी पत्नी ने अपने जीवन की दुख भरी दास्तां के बारे में बताया है. हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने बताया कि शादी के शुरु से ही उनके पति का व्यवहार उनके प्रति खराब हो गया था. इसी दौरान हनीमून पर हुई एक घटना के बारे में बताया.

10 साल पहले किया प्यार और फिर की शादी

- Advertisement -

हनी सिंह

अपने द्वारा दाखिल याचिका में शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने अपने पक्ष को रखते हुए कहा कि 10 साल पहले लंबे लव रिलेशन के बाद दोनों ने 14 मार्च 2010 को घरवालों की अप्रूवल से सगाई की थी, फिर साल 2011 में 23 जनवरी को परिवार वालों की उपस्थिति में सरोजनी नगर के एक गुरुद्वारे में शादी की थी. शुरु से ही हिरदेश सिंह उर्फ हनी सिंह (Honey Singh) को म्यूजिक से काफी लगाव था. इस म्यूजिक के प्यार के कारण ही शालिनी ने भी उसका हमेशा साथ दिया.

पत्नी ने सबसे रूबरू कराया हनी सिंह की असलियत

हनी सिंह का 'काला सच' जानकर रह जाएंगे हैरान! पत्‍नी ने 'करतूतों' का किया  खुलासा » H-News.trytotechy

हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने अपनी दाखिल याचिका में हनी सिंह (Honey Singh) और अपने हनीमून के सबसे कड़वे अनुभव के बारे में सबको बताया.इसमें शालिनी ने कई सारी ऐसी बातें भी बताईं जिससे हनी सिंह का असली चेहरा सभी के सामने आ गया. उन्होंने बताया कि उनके एक मिलने वाले जीत कलसी ने हनी सिंह को मॉरिशस का हनीमून पैकेज गिफ्ट किया था.

बदल गया था हनी सिंह का व्यवहार

हनी सिंह 2

अपन हनीमून पर पहुंचते ही शालिनी तलवार (Shalini Talwar) को लगा कि हनी सिंह (Honey Singh) का व्यवहार बदला गया है, वो ज्यादातर चुप और शांत रहने लगे थे. हनी सिंह के बदले हुए व्यवहार के बारे में शालिनी सिंह ने पूछा था. लेकिन दैसे ही शालिनी ने ये सवाल किया तो हनी सिंह को गुस्सा आ गया और वो आग बबूला हो गया. हनी सिंह ने शालिनी को बेड पर धक्का दे दिया फिर चिल्लाने लगा कि यो यो हनी सिंह से सवाल करने की हिम्मत किसी में नहीं, तो तुम भी मुझसे कभी कोई सवाल मत करना.’

शादी नहीं करना चाहते थे हनी सिंह

हनी सिंह ने सोशल मीडिया फेक फॉलोवर्स स्कैम पर कही ये बात, रैपर बादशाह पर  लगे थे आरोप - Yo yo honey singh said this on the social media fake  followers scam allegations were made on rapper badshah - Latest News &  Updates in Hindi at India.com Hindi

 

शालिनी सिंह से चिल्लाते हुए हनी सिंह (Honey Singh) ने कहा कि , ‘मैं वैसे ही शादी को लेकर परेशान हूं मैं तो शादी करना ही नहीं चाहता था, लेकिन मैंने तुमसे वादा किया था, इसलिए मुझे शादी करनी पड़ी. दस साल पुराने प्यार के मुंह से इन शब्दों को सुनते ही शालिनी को बहुत बुरा लगा और वो पूरी तरह से टूट गई थी. इतना बोलकर हनी सिंह अपने होटल के कमरे से बाहर निकल गए

पत्नी की करी थी बेरहमी से पिटाई

मुश्किल में फंसे Yo Yo Honey Singh, पत्नी ने किया घरेलू हिंसा का केस, कोर्ट  ने उठाया यह कदम

हनी सिंह के लिए शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने कहा कि इसके बाद हनी सिंह (Honey Singh) अगले दस से बारह घंटों तक वापस नहीं लौटें. पर जब वो वापस आए तो शालिनी ने उससे उनको अकेला छोड़ जाने के बारे में पूछा तो कारण पूछा तो हनी सिंह ने बड़ी बेरहमी से शालिनी की काफी पिटाई की, जिसके बाद दोनों के संबंध बेहद खराब होते चले गए.

हनी सिंह के थे काफी अफेयर्स

हनी सिंह 1

अपनी याचिका में शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने ये भी बताया की बहुत ज्यादा पॉपुलर होने कारण हनी सिंह (Honey Singh) ने कई सारी महिलाओं के साथ फिजिकल रिलेशन भी बना लिए थे. वो हमेशा अपनी शादी को बाकी लोगों से छुपाते रहे. अपने शादीशुदा होने की कोई भी निशानी को वो सरेआम नहीं करते थे इसीलिए उसने सगाई पर पहनाई गई हीरे की अंगूठी भी सबके सामने नहीं पहनी थीं.

इसे भी पढ़ें-Yo Yo Honey Singh पर गिरी गाज, पत्नी ने घरेलू हिंसा का दर्ज कराया केस

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article