TV Celebs Republic Day 2023 Celebration: भारतवासियों के लिए 26 जनवरी एक बड़े त्योहार के जैसे ही होता है, इसे लोग पूरे दिल से मनाते हैं. 26 जनवरी के दिन भारत में देश का संविधान लागू हुआ था, इस वजह से इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. केवल आम जनता ही नहीं, टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारे भी हर एक नागरिक आज का दिन गौरव के साथ मनाता है. सभी टीवी के सितारों ने गणतंत्र दिवस सेलिब्रेशन का पोस्ट शेयर किया है.
रवि दुबे ने किया झंडारोहण
View this post on Instagram
टीवी एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) तिरंगा फहराते हुए गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रवि ने तस्वीरें शेयर की उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.”
अमृता खानविलकर का अलग अंदाज
‘झलक दिखला जा 10’ में देखी जा चुकीं अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar) ने अपनी मराठी फिल्म की अनाउंसमेंट की और इसी के साथ ही गणतंत्र दिवस मनाया. सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म ‘ललिता शिवाजी बाबर’ की अनाउंसमेंट उन्होंने की और पोस्टर भी शेयर किया है. ये फिल्म 26 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.
दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा शुक्रिया
View this post on Instagram
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह खोई हुई दिखाई दे रही हैं. इसी के साथ दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा है कि, “उन लोगों को शुक्रिया जिन्होंने खून-पसीना बहाकर एक मजबूत राष्ट्र को बनाया. हम 74 साल से आराम से घर बैठे हैं. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. वंदे मातरम.”
अंजुम फकीह ने किया भारतीय प्रोडक्ट का इस्तेमाल
View this post on Instagram
‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की सृष्टि उर्फ अंजुम फकीह (Anjum Fakih) ने इंडियन प्रोडक्ट्स का प्रयोग करके गणतंत्र दिवस बनाया. शो के सेट से एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो इंडिया में बने पीतल के कॉफी मग का प्रयोग कर रही हैं. इसी के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “इस गणतंत्र दिवस पर मैंने इंडियन प्रोडक्ट्स को चुना. मैंने एक चुना.”
इसे भी पढ़ें-Republic Day Wishes 2023: 26 जनवरी 2023 के खास मौके पर दोस्तों को भेजे अनोखी शुभकामनाएं