Rocky Aur Rani ki Prem kahani Release Date: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ सिनेमाघरों में बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। करण जोहर की बहुचर्चित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि इस फिल्म पर सलमान खान की फिल्म का खतरा मंडरा सकता है।
करण जौहर ने फिल्म की रिलीज डेट का किया ऐलान
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म अगले साल अप्रैल के महीने में रिलीज होने वाली है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज डेट का ऐलान करण जौहर ने कर दिया है। शनिवार को बॉलीवुड के मशहूर निर्माता करण जौहर ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। करण जौहर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “7 साल बाद अपने घर सिनेमाघरों में लौटने का वक़्त आ गया है। मेरी सातवीं फिल्म के सेट पर एक नहीं बल्कि कई कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म की कहानी और इसके संगीत आपका दिल जीत लेंगे। अब इंतजार खत्म हुआ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अगले साल 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।” हालांकि करण जोहर की इस फिल्म पर सलमान खान की फिल्म का खतरा मंडरा सकता है।
View this post on Instagram
करण- सलमान की देखने को मिलेगी कडी टक्कर
वही आपको बता दे अगले साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली है। जहां सलमान खान की फिल्म 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है तो वही 6 दिन बाद करण जौहर की फिल्म ’रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज कर दी जाएगी। अंदाजा तो यही लगाया जा रहा है कि करण जौहर और सलमान खान की कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।