Wednesday, June 7, 2023

पहली बार खुलकर बोलीं रेखा- हां मैं उनसे प्यार करती हूं..लोगों से फर्क नहीं पड़ता

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. जिनकी पूरी दुनिया दीवानी हैं. अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस से मिलते हैं. अमिताभ अपनी लाइफ की हर खुशी और गम फैंस के साथ साझा करते हैं. फिर चाहे उनकी बीमारी की खबर ही क्यों न हो. इसके अलावा वह अपनी पोती आराध्या के साथ काफी मस्ती करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया (social media) पर दादा-पोती की तस्वीरों को खूब पसंद किया जाता है. मगर एक वक्त ऐसा भी था जब अमिताभ जया से ज्यादा रेखा से प्यार करने लगे थे. दोनों की मोहब्बत इस कदर परवान चढ़ी थी कि, हर जगह इनके इश्क के चर्चे होते थे. भले ही बिग-बी की शादी जया से हुई थी लेकिन शादी के बाद भी रेखा-अमिताभ का अफेयर काफी सुर्खियों में रहा था.

रेखा ने खुलेआम कही बात

- Advertisement -

दोनों के बीच प्यार भले ही गहरा था लेकिन जया बच्चन (jaya bachchan) को दोनों की मोहब्बत रास नहीं आई और आखिर में दोनों को अलग होना पड़ा. हालांकि, दोनों ने सार्वजनिक रूप से कभी अपने प्यार को नहीं कबूला और इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते रहे.amitabh-rekha लेकिन जब रेखा एक बार सिमी ग्रेवाल के अपने शो Rendezvous with Simi Garewal में पहुंची. तो यहां अमिताभ बच्चन को लेकर भी बात हुई. रेखा ने भी पूरी बेबाकी से अपनी राय रखी. इस दौरान सिमी के सवाल का जवाब देते हुए रेखा ये भी बोलीं कि, “मुझे नहीं लगता कि एक महिला होने के नाते जया कोई बेचारी और इंसेक्योर महिला हैं”.

अमिताभ से करती हूं प्यार

रेखा ने सार्वजनिक रूप से पहली बार अपने प्यार यानि अमिताभ बच्चन संग रिश्ते को सिमी के शो में ही कबूला था. जब सिमी ने दोनों के रिश्ते पर सवाल किया था. तो रेखा ने कहा था- “लोग क्या सोचते हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता.rekha amitabh romance मैं उन्हें प्यार अपने लिए करती हूं ना कि किसी को दिखाने के लिए. जिस तरह मैं उनसे प्यार करती हूं वो भी मुझसे प्यार करते हैं. लोग कहते हैं रेखा बेचारी उस पर पागल है. पर मुझे किसी की बातों और सोच से फर्क नहीं पड़ता.”

बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ी

एक वक्त था जब बड़े पर्दे पर अमिताभ और रेखा (amitabh bachchan rekha) की जोड़ी को लोग देखना लोग पसंद करते थे. इनके प्यार की शुरुआत भी शूटिंग से हुई थी. दरअसल, जब फिल्म ‘दो अनजाने’ की शूटिंग चल रही थी.rekha_amitabh तभी दोनों एक-दूसरे के करीब आते चले गए. इसके बाद फिल्म सिलसिला में भी दोनों को साथ देखा गया. कई लोग रेखा और अमिताभ को सिर्फ पर्दे पर नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी साथ देखना चाहते थे. पर ऐसा हो नहीं पाया.

अमिताभ के नाम का सिंदूर

दोनों के प्यार का अंत इसलिए भी हुआ क्योंकि, अमिताभ शादीशुदा थे और एक पत्नी होने के नाते जया अपने पति को किसी दूसरी औरत के साथ बर्दाश्त नहीं कर सकती थी. इसी कारण दोनों अलग हो गए. कई लोगों का मानना है कि,jaya bachchan rekha amitabh अमिताभ ने जया से पहले रेखा से शादी कर ली थी और रेखा उन्हीं के नाम का सिंदूर लगाती हैं. लेकिन असली सच क्या है इसके बारे में कोई नहीं जानता. रेखा आज भी अपने अंदर ऐसे कई राज समेटे हुए हैं जिन्हें कोई नहीं जानता.

ये भी पढ़ेंः- जब 13 साल छोटे एक्टर के साथ रेखा ने दिए थे ऐसे सीन, ओमपुरी के साथ की थी सारी हदें पार

- Advertisement -

More articles

Latest article