Reena Roy and Mohsin Khan: अपने शानदार करियर के लिए रीना राय याद की जाती है, तो साथ ही उनके निजी जीवन भी काफी चर्चा में रहा था. खासकर उनकी शत्रुघ्न सिन्हा से रिश्ता नही बन पाया. उसके बाद दो-डेढ़ दशकों से सफल करियर के बाद अचानक 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की. हर किसी को यह बात सुनकर सदमा लगा. बॉलीवुड छोड़कर उन्होंने पाकिस्तान में रहना ही सही समझा, लेकिन जल्द ही उनके रिश्ते का खात्मा हो गया. अब दशकों बाद इस टूटे रिश्ते पर मोहसिन खान ने दिल की बात कही.
रीना की देखी सीरत
एक इंटरव्यू में मोहसिन खान ने यह माना कि उन्होंने रीना राय से उनकी खूबसूरती की वजह से प्यार नहीं किया था. बल्कि उनका दिल देखा था. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने शादी के पहले रीना राय की कोई भी फिल्म नहीं देखी थी. क्योंकि वह फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं. केवल अमिताभ बच्चन की फिल्मों के अलावा. यह बात और है कि मोहसिन खान खुद कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह बंटवारा, फतह, गुनहगार कौन, प्रतिकार, साथी और महानता जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किए हैं.
नहीं है शादी का पछतावा
मोहसिन खान ने ये भी माना कि उन्हें रीना रॉय से शादी का कोई पछतावा भी नहीं है. 1983 में शादी हुई और शादी के 10 सालों में ही रीना से उनका रिश्ता टूटा, जिसके बाद वो वापस भारत आ गई. फिल्मों में जुडट गई लेकिन तब तक वो एक बेटी की मां बन चुकी थी जो पाकिस्तान में ही थी, जिसकी कस्टडी पाने के लिए रीना को बहुत ही लड़ाई करनी पड़ी. अब रीना अपनी बेटी के साथ इंडिया में रहती हैं तो मोहसिन खान दूसरी शादी रचा चुके हैं और कराची में हैं.
ये भी पढ़ें-तान्या से शादी करने के लिए Bobby Deol को बेलने पड़े थे पापड़, हो गया था बुरा हाल