Ratan Rajput: टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्री रतन राजपूत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रतन राजपूत ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। रतन राजपूत ने अगले ’जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ सीरियल में काम किया है। इस सीरियल में रतन राजपूत ने लाली का किरदार निभाया था और घर-घर में मशहूर हो गई थी। उसके बाद इन्होंने ’संतोषी मां’ सीरियल से भी अच्छी खासी पहचान हासिल की है। लेकिन इस वक्त रतन राजपूत सोशल मीडिया में सुर्खियों में छाई हुई हैं। रतन राजपूत कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुकी हैं। रतन राजपूत का सालों बाद दर्द छलका। टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने सालों बाद इंडस्ट्री का काला सच बताया है।
रतन राजपूत का छलका दर्द
रतन राजपूत अपना एक यूट्यूब चैनल चलाती है जिस पर उन्होंने अभी हाल ही में यह खुलासा किया है। उन्होंने इंडस्ट्री का काला सच बताया है। उन्होंने कहा कि,” जब वह अपने करियर में स्ट्रगल कर रही थी और यह 14 साल पहले पुरानी बात है उस वक्त एक 60- 65 साल के पुराने बुजुर्ग प्रोड्यूसर ने उनसे कहा कि अपने बाल देखो और अपनी स्क्रीन देखो तुम एक्ट्रेस बनने के लायक नहीं हो । तुम्हें पूरा चेंज करने में मुझे बहुत पैसा खर्च करना होगा। लेकिन मैं इतना पैसा क्यों खर्च करें? मैं तुम पर पैसा खर्च कर सकता हूं अगर तुम मेरी दोस्त बनो तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनो। ऐसा सुनकर मैं हैरान वह मेरे पिता की उम्र का था। मैंने उससे कहा कि आपकी उम्र मेरे पिता की बराबर की है और मैं आपकी कैसे दोस्त बन सकती हूं। मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं। जिसके बाद वह व्यक्ति मुझसे नाराज हो गया और उसने कहा कि मैं तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं करूंगा यहां पर सिर्फ मैं लड़कियों को अपनी गर्लफ्रेंड बनाता हूं।”
अगर वह मिल जाए तो उसके मुंह पर जूता मार दूं
रतन राजपूत ने बयान देते हुए कहा है कि ,’उसने मुझसे कहा अगर तुम्हें एक्ट्रेस बनना है तो यह सारी बकवास है छोड़ दो और कुछ समझदार बनो। उसने मुझसे यहां तक कह दिया जब मैंने उस आदमी से कहा कि वह मेरे पिता के उम्र के हैं तो वह हमसे नाराज हो गए और कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं अपनी बेटी के साथ तक सो सकता हूं। अगर वह भी एक तो सोती तो मैं उसके साथ भी सो जाता। रतन राजपूत ने कहा कि उस वक्त मैं बहुत डर गई थी लेकिन अगर आप मुझसे कोई ऐसी बात करें तो उसके मुंह पर सीधे जूता मार दू’। रतन राजपूत का यह खुलासा सभी को हैरान कर रहा था।
Read more-जालीदार ड्रेस पहन निकली Rubina dilaik, बोल्डनेस में Urfi Javed को भी कर दिया पीछे