Thursday, March 30, 2023

लड़ाई होने पर Alia Bhatt बन जाती हैं वकील, एक्टर ने किया खुलासा

Must read

- Advertisement -

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor, Alia Bhatt) की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद है. आप दोनों माता-पिता बन गए हैं और बहुत खुश हैं. अपनी बेटी के साथ में ये दोनों ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं. अधिकतर रणबीर कपूर बेटी के साथ ही नजर आते हैं. अब रणबीर कपूर ने बताया है कि जब भी उनकी लड़ाई आलिया से होती है तो वह क्या करते हैं.

आलिया बन जाती है वकील

- Advertisement -

रणबीर कपूर से करीना कपूर के चैट शो What Women Want में सवाल किया गया कि जब कभी उनकी आलिया से लड़ाई होती है तो वह क्या करते हैं, जिस पर रणबीर ने कहा ”अगर कोई लड़ाई होती है, तो मैं बस थोड़ा सा स्पेस ले लेताAlia Bhatt married to Ranbir Kapoor 1 हूं. आलिया ऐसी है जैसे वो वकील है. अगर उन्हें लगता है कि उनके साथ गलत हुआ है, तो वह तब तक पीछा नहीं छोड़ती जब तक कि अपना पॉइंट साबित ना कर दें. मैं एक ऐसा इंसान हूं, जिसमें ईगो नहीं है, कोई सेल्फ रिस्पेक्ट भी नहीं है. मैं सही हूं या फिर गलत सॉरी बोलकर बहुत खुश हूं, लेकिन मुझे स्पेस का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद है”.

इसके आगे वह बोले

”जब एक कपल के बीच लड़ाई होती है, तो दोनों एक-दूसरे को चोट पहुंचाने के लिए बहुत सी बातें कह देते हैं, जिसका वास्तव में कोई मतलब नहीं होता है. इस बीच दूसरे शख्स को लगता है कि आप यही सब सोचते हैं और वह फिर उन तीन-चार बातों को पकड़कर बैठ जाता है. ऐसे में चीजें क्लीयर करनी पड़ती है”.

बीते साल हुई थी शादी

रणबीर आलिया ने बीते साल 2022 के अप्रैल माह में शादी की थी और नवंबर में वे एक बेटी के माता-पिता बने. उन्होंने बेटी का नाम राहा रखा. लेकिन अभी तक कपल ने लोगों को उनका चेहरा नहीं दिखाया है.

Read More-इस Bhojpuri Actress ने बोल्डनेस के मामले में बॉलीवुड को किया पीछे, फोटोशूट पर दिल हारे लोग

 

- Advertisement -

More articles

Latest article