साल 2020 के खत्म होने में महज कुछ ही समय बचा है। इस साल कोरोना काल में भी कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपने पार्टनर के सात फेरे लिए है लेकिन अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के क्यूट कपल एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी जल्द शादी करने जा रहे है। दरअसल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की चर्चा लंबे समय से हो रही हैं लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दोनों की शादी को पॉस्पॉन्ड कर दिया गया था लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है। जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जल्द ही शादी होने वाली है।
दरअसल सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है। जिसमें दोनों अपने-अपने परिवार के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आ रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी जयपुर एयरपोर्ट पर देखे गए है। वहीं, जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई। तो फैंस ने इस कपल से सवाल करना शुरू कर दिया। फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या रणबीर और आलिया शादी करने जा रहे हैं? वहीं, वीडियो में भी देखा जा सकता है कि फैंस और मीडियाकर्मी उनसे शादी से जुड़े सवाल करते है लेकिन, उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जाता।
View this post on Instagram
हालांकि, अब तक रणबीर या आलिया के परिवार से किसी ने भी ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया। जिस वजह से इन खबरों की भी पुष्टि नहीं की जा सकती। लेकिन रणवीर और दीपिका ने जिस पर दुनिया से दूर महज अपने परिवार और दोस्तों के बीच शादी की थी। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि आलिया और रणबीर भी ऐसे ही खास लोगों के बीच शादी करके दुनिया के सामने आ सकते है। जिस वजह से फैंस पल-पल इन पर नजर बनाए हुए है।