Wednesday, March 29, 2023

Ramayan की सीता का परिवार है बहुत अनोखा, कारोबारी संग किया प्रेम विवाह, इस तरह शुरु हुई लव स्टोरी

Must read

- Advertisement -

Dipika Chikhlia Daughters: सालो पहले जब डीडी नेशनल पर रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) आती थी तो गलियां सुनसान हो जाती थी. सभी लोग टीवी के आगे एक टक होकर बैठ जाते थे. इस सीरियल में मां सीता का रोल अदा करने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को लोग बहुत अच्छे से जानते हैं और उनको देवी स्वरूप मानते हैं. इसीलिए लोगों को हमेशा उनसे अच्छे व्यवहार और आदर्श की उम्मीद करते हैं उनके अभिनय को लेकर आज भी लोग उनकी बहुत तारीफ करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है उनकी निजी जिंदगी कैसी है अगर नहीं तो आज हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं.

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें-Sid-Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की तारीफ में ये क्या कह गईं कंगना रनौत

दो बेटियों की मां है दीपिका

57 साल की दीपिका आदमी बहुत खूबसूरत दिखती है. उनकी दो बेटियां हैं, जिनके साथ वो इंस्टा पर फोटो शेयर करतीDipika Chikhlia रहती है. दीपिका इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ भी फोटो शेयर करती हैं. खबरों के अनुसार उनके पति हेमंत टोपीवालाDipika Chikhlia से उन्होंने 23 नवंबर 1991 में शादी की थी. उनके पति एक कारोबारी हैं. उनका कॉस्मेटिक का कारोबार है. उनकी कंपनी का नाम श्रंगार बिंदी और टिप्स एंड डोज कॉस्मेटिक्स है.

इस तरह हुई मुलाकात

दोनों की मुलाकात बहुत दिलचस्प रही. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर पति से मुलाकात और लव लाइफ केDipika Chikhlia बारे में भी बताया था. उन्होंने बताया था कि एक शूटिंग के दौरान वह हेमंत से मिली थी. विज्ञापन की शूटिंग के दौरानDipika Chikhlia उन्होंने शानदार ब्रांड का काजल उपयोग किया था, जिसके बाद दोनों अपनी अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए थे. सालों तकDipika Chikhlia दोनों की मुलाकात नहीं हुई, लेकिन जब दोनों मिले तो जीवन भर के लिए एक दूजे के हो गए. दोनों की दोस्ती प्यार मेंDipika Chikhlia बदली और फिर दोनों ने शादी कर ली. 32 साल बाद भी उनका प्यार वैसा ही है जैसे पहले था. दोनों बेटियां मां की तरहDipika Chikhlia खूबसूरत है. उन्होंने मां की तरह एक्टिंग की राह नहीं चुनी. बता दें कि दीपिका की एक बेटी मेकअप आर्टिस्ट हैं.

इसे भी पढ़ें-Anupamaa: अंकुश की बातों से बौखलाई माया ने बताया अनु के असली पिता का नाम, शो में आया नया ट्विस्ट

- Advertisement -

More articles

Latest article