Aadipurush: सैफ अली खान और साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। दरअसल इस फिल्म का जब से टीजर रिलीज हुआ है तब से लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग इस फिल्म के वीएफएक्स पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ लोग राम और रावण के लुक को देखकर भड़क रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों को उनका यह टीजर काफी पसंद आ रहा है। रामानंद सागर की ‘रामायण’ के हर कलाकार ने इस फिल्म को लेकर नेगेटिव प्रतिक्रिया दी है। हर कलाकार ने इस फिल्म पर सवाल उठा दिए हैं। लेकिन इसी बीच रामानंद सागर जी के बेटे प्रेम सागर ने फिल्म का सपोर्ट किया है। दरअसल आपको बता दें फिल्म ‘आदिपुरुष’ रामायण पर बेस्ड है।
फिल्म के समर्थन में उतरे रामानंद सागर जी के बेटे
रामानंद सागर जी के बेटे प्रेम सागर ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म ‘आदिपुरुष’ का सपोर्ट किया है। उन्होंने टाइम ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ‘आप किसी को कुछ भी बनाने से कैसे रोक सकते हैं? समय के साथ धर्म भी बदलता है। ओम राउत ने वही किया जो उन्हें सही लगा।’इस वक्त ‘आदिपुरुष’ फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म का जमकर बहिष्कार किया जा रहा है ज्यादातर इस फिल्म में रावण के लुक को पसंद नहीं किया जा रहा है रावण के किरदार में सैफ अली खान नजर आ रहे हैं।
राम मंदिर के पुजारी ने फिल्म पर बैन लगाने की उठाई आवाज
आपको बता दें इस फिल्म को लेकर लोग इतना भड़क गए हैं कि कुछ लोग तो फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। फिल्म के टीजर को देखते हुए अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने भी फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर दी है। पॉलिटिशन के कुछ लोगों ने भी इस फिल्म का बहिष्कार किया है। पॉलिटिशन के कुछ लोगों ने देवी देवताओं के डिजाइन के बारे सवाल उठाए हैं। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही बहिष्कार किया जा रहा है।