Rakhi Sawant Husband Controversy: मां के गुजर जाने के बाद राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे, जिन पर अब पति आदिल खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपनी पत्नी की बातों का जवाब दिया है. रविवार को मीडिया के सामने आदिल आए और पैपराजी ने जब उनसे सवाल किया कि क्या उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. जैसा कि राखी ने कहा है तो वह बोले वो सब पता ही नही क्या है मसला, क्या बोल सकता हूं, राखी कुछ भी कर सकती है, पॉवरफुल है न, अबला नारी पॉवरफुल है. बैक टू पविलियन, मैं हमेशा राखी के साथ हूं, मैं कहा गया था. शाहरुख भाई भी आए थे मुंबई तो कुछ लेकर नहीं आये थे.मैं क्या ही कहूं.
इसे भी पढ़ें-भाई की शादी में Pooja Hegde ने लूटी महफिल, खूबसूरत तस्वीरों ने जीत लिया फैंस का दिल
राखी के आरोप
असल में, बीते दिनों राखी ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि उनके पति का किसी अन्य महिला से अफेयर चल रहा है. घर की बात घर पर ही रखो. घर पर बात रखकर मुझे फ्रिज में नहीं जाना है. आदिल ने इस बात पर रिएक्शन देते हुए सोशल
मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी और लिखा था वह कह रही है उसको फ्रिज में नहीं जाना, तो मैं भी बता दूं कि मुझे भी
सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना है. एक सेंसिबल व्यक्ति होने के नाते मैं हमेशा उसके साथ खड़ा रहा हूं. उसने अच्छी लाइफस्टाइल दी.
जनवरी में खोला था निकाह का राज
बता दें कि जनवरी में राखी ने यह दावा किया था कि उन्होंने पिछले साल जुलाई में आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी. दोनों ने गुपचुप तरीके से निकाह किया था. राखी ने अपना धर्म भी बदला और कहा कि वह मुस्लिम हो चुकी है. यही नहीं राखी ने यह भी कहा कि उनके शादी के बाद एक मिसकैरेज भी हो चुका है.
इसे भी पढ़ें-‘Pathaan’ हिट होने के बाद बॉलीवुड एक्टर ने कपिल शर्मा के शो को बताया पनौती