Tuesday, March 28, 2023

Rakhi Sawant के आरोपों पर पति आदिल का पलटवार, बोले- मुझे भी सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना…

Must read

- Advertisement -

Rakhi Sawant Husband Controversy: मां के गुजर जाने के बाद राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे, जिन पर अब पति आदिल खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपनी पत्नी की बातों का जवाब दिया है. रविवार को मीडिया के सामने आदिल आए और पैपराजी ने जब उनसे सवाल किया कि क्या उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. जैसा कि राखी ने कहा है तो वह बोले वो सब पता ही नही क्या है मसला, क्या बोल सकता हूं, राखी कुछ भी कर सकती है, पॉवरफुल है न, अबला नारी पॉवरफुल है. बैक टू पविलियन, मैं हमेशा राखी के साथ हूं, मैं कहा गया था. शाहरुख भाई भी आए थे मुंबई तो कुछ लेकर नहीं आये थे.मैं क्या ही कहूं.

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें-भाई की शादी में Pooja Hegde ने लूटी महफिल, खूबसूरत तस्वीरों ने जीत लिया फैंस का दिल

राखी के आरोप

असल में, बीते दिनों राखी ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि उनके पति का किसी अन्य महिला से अफेयर चल रहा है. घरRakhi Sawant की बात घर पर ही रखो. घर पर बात रखकर मुझे फ्रिज में नहीं जाना है. आदिल ने इस बात पर रिएक्शन देते हुए सोशलRakhi Sawant On Adil Khan मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी और लिखा था वह कह रही है उसको फ्रिज में नहीं जाना, तो मैं भी बता दूं कि मुझे भीRakhi Sawant Video सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना है. एक सेंसिबल व्यक्ति होने के नाते मैं हमेशा उसके साथ खड़ा रहा हूं. उसने अच्छी लाइफस्टाइल दी.

जनवरी में खोला था निकाह का राज

बता दें कि जनवरी में राखी ने यह दावा किया था कि उन्होंने पिछले साल जुलाई में आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी.Rakhi Sawant Court Marriage दोनों ने गुपचुप तरीके से निकाह किया था. राखी ने अपना धर्म भी बदला और कहा कि वह मुस्लिम हो चुकी है. यही नहीं राखी ने यह भी कहा कि उनके शादी के बाद एक मिसकैरेज भी हो चुका है.

इसे भी पढ़ें-‘Pathaan’ हिट होने के बाद बॉलीवुड एक्टर ने कपिल शर्मा के शो को बताया पनौती

- Advertisement -

More articles

Latest article