Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत पिछले काफी दिनों से अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कुछ समय पहले ही राखी सावंत को तबीयत खराब होने के चलते हैं मुंबई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि हार्ट अटैक में समस्या के साथ ही एक्ट्रेस की किडनी भी खराब है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के पेट में बड़ा सा ट्यूमर भी बताया गया था जिसकी सर्जरी हो चुकी है। सर्जरी के बाद राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह दर्द से करती हुई दिखाई दे रही थी। अब इसी बीच राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि राखी सावंत ने खुद शेयर किया है।
दुबई से सामने आया राखी सावंत का वीडियो
अभी हाल ही में राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में राखी सावंत ब्लैक कलर से सिमरी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं। उनका यह वीडियो दुबई के किसी अवॉर्ड फंक्शन का बताया जा रहा है। अभी तक इस बात का दवा नहीं किया जा सकता है कि यह उनका सर्जरी के बाद का वीडियो है या फिर पहले का है। इसके बारे में कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स राखी सावंत को ट्रोल कर रहे है।
View this post on Instagram
लोगों ने लगाई राखी सावंत की क्लास
राखी सावंत के इस नए वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं और एक्ट्रेस की क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’इतनी जल्दी ठीक हो गई।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आपको ठीक देखकर अच्छा लग रहा है।’ एक अन्य यूज़र ने लिखा,’राखी हॉस्पिटल के बेड से सीधे दुबई भाग गई।’ एक ने लिखा, ‘इसकी तो तबीयत ठीक नहीं थी,यार पूनम पांडे से बड़ी वाली झूठी है ये।’
