Monday, March 27, 2023

शादी के लिए दुआ करने दरगाह पहुंचीं Rakhi Sawant , बोलीं- ‘मेरी शादी के लिए दुआ करो’

Rakhi Sawant दरगाह पहुंचीं और गरीब नवाज को चादर चढ़ा दी. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, इसमें वो बोलती हुई नजर आ रही हैं कि मेरी अभी-अभी शादी हुई है

Must read

- Advertisement -

Rakhi Sawant On Her Marriage: इन दिनों राखी सावंत बहुत परेशान हैं. उनकी मां की हालत बीते कई दिनों से खराब चल रही है. वो लगातार अपनी मां के साथ हॉस्पिटल में हैं. बीते कई दिनों पहले, उन्होंने बताया था कि उनकी मम्मी को ICU में भर्ती किया गया है और अब उन्हें सांस लेने में भी बहुत दिक्कत हो रही है. इससे पूर्व आदिल संग शादी को लेकर भी बहुत बड़ा मामला हुआ था. आदिल ने राखी (Rakhi Sawant) के साथ शादी से इंकार कर दिया था, पर बाद में आदिल ने शादी हुई है ये बताया था. इन सब बातों के बीच वो पहली बार दरगाह गईं हैं और वहां जाकर मन्नत मांग रही हैं.

दरगाह में चढ़ाई चादर

- Advertisement -

हाल ही में राखी सावंत दरगाह पहुंचीं और गरीब नवाज को चादर चढ़ा दी. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, इसमें वो बोलती हुई नजर आ रही हैं कि मेरी अभी-अभी शादी हुई है आदिल खान दुर्रानी से और मैं पहली बार दरगाह पर चादर चढ़ाना चाहती हूं जिससे मेरी दुआ कबूल हो जाए, गरीब नवाज के दरबार में. मेरी मां की तबियत सही हो जाए और मेरी शादी फले फूले. सब लोग मेरी शादी के लिए दुआ करो. बस यही मेरी इल्तजा है. मैं अपनी तरफ से फूलों की चादर पेश कर रही हूं. मेरी दुआ कबूल हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly Tashan (@tellytashan)

लोगों ने किया था ट्रोल

बता दें, इससे पूर्व राखी मीडिया के सामने रोती हुईं दिखाई दी थी, उन्होंने पैपराजी से कहा था कि, ‘एक बात बताओ जिस दिन मैं मर गई उस दिन मेरी कब्र पर भी आओगे क्या? जैसे मेरे हालात हैं, तुम्हें नहीं पता, तुम्हें नहीं पता क्या होगा?’ उनकी इन बातों को सुनकर पैपराजी ने उनको दिलाशा दिया फिलहाल जैसे ही वीडियो सामने आया तो लोगों ने राखी को ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक यूजर ने बोला कि हालात खराब हैं पर नकली पलकें लगाना नहीं भूलती हैं.

Read More-मेड इन इंडिया में दिखा अलग जोश ! स्वदेशी तोपों से दी गई राष्ट्रपति को सलामी

- Advertisement -

More articles

Latest article