Friday, June 2, 2023

Priyanka Chopra के खुलासे पर राखी सावंत ने किया सवाल, बोली – अब तक क्यों नहीं…

Must read

- Advertisement -

Rakhi Sawant On Priyanka Chopra: हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक बयान से सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने दावा किया कि इंडस्ट्री में उनके खिलाफ राजनीति हुई और उन्हें कोने में कर दिया गया जिस वजह से उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया और बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड का रुख मोड लिया. एक स्टेटमेंट को लेकर कंगना ने प्रियंका का साथ दिया और करण जौहर पर निशाना साधा. इस मामले में अब राखी सावंत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राखी की प्रतिक्रिया

- Advertisement -

राखी सावंत ने प्रियंका चोपड़ा के खुलासे पर सवाल उठाया है. उन्होंने बोला कि प्रियंका यह सब बातें इतनी लेट क्यों बोल रही है. इस कारण जो हर बार आरोपों को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने बोला कि ”पहली बात तो ये है कि करणPriyanka Chopra 2 1 जौहर मेरे भाई हैं. मुझे किसी के खिलाफ कुछ नहीं बोलना है. मेरे तो खुद को वांदे हैं. आप मुझे क्या पकड़ रहे हो? जो सच है तो है. मैं बॉलीवुड के खिलाफ बोलकर इनकी दुश्मन क्यों बनू और आप जानबूझकर मुझे करण जौहर से क्यों लड़वाना चाहते हो.”

इसके आगे राखी सावंत ने कहा कि ”प्रियंका चोपड़ा ये सब बातें इतना लेट क्यों बोल रही हैं. जब पहले यहां पर फिल्में कर रही थी तब क्यों कुछ नहीं बोला. मैं किसी को सपोर्ट नहीं कर रही हूं. आज वह यूएस में बस गई हैं और अब ये क्यों बोल रही है. किसी को क्यों बदनाम करना.”

पीसी ने किए ऐसे खुलासे

पॉडकास्ट शो आर्म चेयर एक्सपर्ट डैक्स शेपर्ड के साथ बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बहुत सारे ऐसे खुलासे किए जो सबको हैरान कर दिए उन्होंने बोला कि ”मुझे इंडस्ट्री में एक कोने में धकेला जा रहा था.Priyanka Chopra लोग फिल्मों में मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. मैं इस तरह की पॉलिटिक्स से बहुत थक गई थी और फिर सोचा कि मुझे ब्रेक चाहिए”.

कंगना में भी प्रियंका के एक बयान पर उनका सपोर्ट किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रोड्यूसर करण जौहर पर निशाना साधा. उन्होंने बोला प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड छोड़ने के पीछे सबसे बड़े कारण करण जोहर हैं उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर प्रियंका कहना है कि उनके खिलाफ लोगों ने गैंग बनाया, धमकाया और फिर उन्हें बाहर कर दिया. इंडस्ट्री की एक सेल्फ मेड वुमन को इंडिया छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था. ये बात सभी जानते हैं कि करण जौहर ने प्रियंको को बैन कर दिया था.’

इसे भी पढ़ें-Bharti Singh की कमाई पर पति हर्ष ने दिया ऐसा बयान, हैरान हो गए सब

- Advertisement -

More articles

Latest article