Monday, March 27, 2023

Rakhi Sawant ने पति पर लगाए घिनौने आरोप, दुनिया के आगे रोया दुखड़ा

Must read

- Advertisement -

Rakhi Sawant On Adil Khan: बीते दिनों राखी सावंत पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनकी मां इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई. इस समय राखी सावंत का नाम उनकी शादी और हस्बैंड आदिल खान दुर्रानी की वजह से काफी चर्चा में हैं. राखी सावंत ने अपने पति पर धोखा देने जैसे बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कैमरे के सामने रोते बिलखते हुए अपना दर्द जाहिर किया.

पैपराजी के सामने रोई राखी

- Advertisement -

इस समय राखी बहुत बुरे दौर से गुजर रही है. एक तरफ उनकी मां का निधन हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर उनकी शादीRakhi Sawant में भी एक नया मोड़ आ गया है. असल में, राखी सावंत ने हाल ही में सबके सामने दुखड़ा रोते हुए अपना दुख जाहिर किया है. इसी के साथ ही उन लोगों को टारगेट किया है जो उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

राखी सावंत ने कहा कि

‘तुम लोगों कों मेरा मजाक उड़ाना बंद करना चाहिए, मेरी मां को गुजरे हुए 4 दिन नहीं हुए हैं. लोगों को ये सब ड्रामा लग रहा है और वो मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. उनके घर में भी बहन बेटियां हैं, अगर उनके साथ भी ऐसा होता तो क्या वे इस तरह से पेश आते. ये मेरा नाटक नहीं है, वह (आदिल खान) कल मेरे पर हंस रहा था, उसने कहा कि- सार्वजनिक रूप से बोलने पर दुनिया मेरा मजाक उड़ा रही है. उसने (आदिल खान) कहा कि मैं हीरो बन गया और तुम जोकर.’

पति पर गंभीर आरोप

अपनी बात को जारी रखते हुए राखी ने कहा कि उनके पति आदिल खान का किसी और महिला के साथ भी अफेयर है. उन्होंने बोला कि ‘मेरे पति ने सबके सामने इस मामले पर बात करने को धमकी दी है और कहा कि अगर मैंने ऐसा कियाRakhi Sawant तो वह मुझे तलाक दे देगा. इतना ही नहीं मैंने मीडिया के सामने सिर्फ उस लड़की को चेतावनी दी, इसके बाद उस लड़की का मेरा पास फोन आया और उसने कहा कि वह किसी से डरती नहीं हैं.’

Read More-पाकिस्तान की तेल कंपनियां जल्द होंगी बर्बाद! अरबों के नुकसान से जूझेगा पाक

- Advertisement -

More articles

Latest article