मां के निधन के बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके आधार पर उनको पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था, तो वहीं अब खबर आई है कि एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
लगाए कई सारे आरोप
हाल ही में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में राखी को अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए देखा गया था. फिलहाल खबर के अनुसार एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस ने आदिल को उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही आदिल आज कोर्ट में पेश होंगे.
- आदिल पर अपनी मां जया बेड़ा की देखभाल के लिए भुगतान करने में विफल रहने का आरोप राखी ने लगाया है.
- राखी ने यह भी दावा किया कि उनकी मां की मौत के लिए आदिल जिम्मेदार हैं.
- आदिल पर राखी सावंत ने उनके पैसे और गहने लेने का भी आरोप लगाया है.
- आदिल पर राखी सावंत ने टॉर्चर करने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
- आदिल खान के किसी और लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप भी राखी सावंत ने लगाए है.
जारी किया ऑडियो बयान
एक ऑडियो बयान में राखी सावंत ने कहा कि “आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि मैंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. यह कोई ड्रामा नहीं है. उसने मेरी लाइफ खराब की है. उसने मुझे पीटा. उसने मेरे पैसे ले लिए.
कुछ समय पहले ही राखी सावंत और आदिल की शादी सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुई थी. राखी ने अपना धर्म बदल कर आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया था. सोशल मीडिया पर अपने निकाह की फोटो भी उन्होंने शेयर की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों की अब अनबन की खबरें सामने आ गई.