Rakhi Sawant Bold Dance Video: राखी सावंत लंबे समय से इंटरनेट पर चर्चा में है. पहले वो अपनी शादी, फिर धर्म, फिर पति आदिल खान से मिले धोखे की वजह से काफी सारा अटेंशन उन्होंने पाया. अब एक बार फिर वह रमजान में सुर्खियों में छा गई हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसको देख कर लोगों ने उनको सलाह दी हैं और ऐसा काम करने के लिए मना किया हैं.
ब्लैक कलर के जींस टॉप में किया डांस
वायरल वीडियो में ब्लैक कलर का डीप नेक टॉप जींस पहन कर बोल्ड डांस करते हुए वो दिखाई दीं. राखी दुपट्टा मेरा पर खूब गजब के एक्सप्रेशंस दे रही हैं. राखी सावंत के इस वीडियो पर लोगों ने उनको काफी खरी-खोटी सुना दी.
View this post on Instagram
लोगों ने लगाई क्लास
वीडियो वायरल होने पर लोग उनकी टांग खींच रहे है. एक ने राखी के वीडियो पर लिखा, आप रमजान रोजे रखकर यह सब करती हैं, प्लीज इस्लाम के नाम पर यह सब ड्रामा ना करें. वहीं दूसरी यूजर ने लिखा, फातिमा (इस्लाम कबूलने के बाद राखी का नाम) आप यह सब क्या कर रही हैं. वहीं अन्य यूजर ने लिखा, आप कभी बुर्का पहन आती हैं तो कभी यह सब. सना से सीखो कुछ.
इसे भी पढ़ें-Petrol Diesel Gas Cylinder Price: आम जनता को मिला महंगाई से आराम, कम होंगे सबके रेट