Tuesday, March 28, 2023

होने वाले हैं Rakhi Sawant और Adil Durrani अलग, कर दी तलाक की घोषणा

Must read

- Advertisement -

Rakhi Accuses Adil of Killing Her Mother: आमतौर पर कंट्रोवर्सी में रहने वाली राखी सावंत अब एक बार फिर से चर्चा में है. पहले राखी ने अपने long-time बॉयफ्रेंड से शादी की. अब उनकी शादी संकटों में गिरी हुई है और जब उन्होंने अपनी शादी को माना तब एक्ट्रेस की मां इस दुनिया को छोड़ कर चली गई, जिसके बाद अब ऐसी शादीशुदा जीवन में काफी दिक्कतें हैं और एक्ट्रेस ने कई सारे अपने पति पर इल्जाम भी लगाए हैं. राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी के डिवोर्स के लिए अनाउंसमेंट भी कर दी है. आइए जानते हैं यह अनाउंसमेंट उन्होंने क्यों किया?

तलाक का कर दिया ऐलान

- Advertisement -

इन सब बातों के राखी सावंत बहुत समय से परेशान है. मीडिया के सामने उन्होंने खुलकर कहा है कि उनके शादीशुदा जीवन में बहुत दिक्कतें हैं और उनकी शादी खतरे में है. राखी का कहना कि उनके पति ने उनकाे चीट किया है और अब उनका किसी और लड़की के साथ अफेयर है. अपने पति के दोस्त के बारे में भी बात की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla


राखी ने एक इंटरव्यू में बताया कि आदिल ने फैसला कर लिया है. वह अपनी गर्लफ्रेंड तनु के साथ रहेंगे और राखी को छोड़ेंगे राखी कह रही है कि आदिल ने उन्हें एक सीढ़ी की तरह से प्रयोग किया, जिससे वो स्टार बन जाए. वीडियो में बताया कि राखी का आदिल ने पैसा ले लिया. उन पर कई सारे ऐसे केस चल रहे हैं, जो हराम है.

राखी ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि बिग बॉस मराठी में जाने के पहले वह आदिल को लाखों रुपए देकर गई थी, जिससे वह राखी की मां का इलाज करवा सके. लेकिन आखिर में उन्होंने वह सारे पैसे रख लिए है और अपनी मां का मौत का जिम्मेदार भी राखी ने आदिल को बताया है.

Read More- Uttar Pradesh News: सीएम आवास से 100 गमले हुए चोरी, विपक्ष ने किया सुरक्षा पर सवाल

- Advertisement -

More articles

Latest article