Rahul-Athiya Viral Photo: बीते दिनों भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी की शादी हुई. इन दोनों की शादी में बहुत से मशहूर चेहरे दिखाई दिए. फिलहाल, सोमवार को दोनों कपल पहली बार सार्वजनिक तौर पर एक साथ दिखाई दिए. असल में, केएल राहुल और आथिया शेट्टी डिनर डेट के लिए बाहर निकले थे. इस दौरान दोनों कपल एक-दूसरे का हाथ पकड़े दिखाई दिए. इसी के साथ ही दोनों ने पोज भी दिए.
वायरल हुई फोटो
फिलहाल, केएल राहुल और आथिया शेट्टी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तो वहीं, फैंस लगातार कमेंट्स करके अपनी पूरी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. असल में, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी खेलने वाली हैं. पहला मैच 9 फरवरी को इस सीरीज का नागपुर में खेला जाने वाला है. तो वहीं, केएल राहुल इस सीरीज में भारतीय टीम का भाग बनने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि केएल राहुल और आथिया शेट्टी नागपुर के लिए एकसाथ मुंबई से जाने वाले हैं.
View this post on Instagram
केएल राहुल करेंगे वापसी
ज्ञात हों कि 23 जनवरी को मुंबई के खंडाला इलाके में केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी धूमधाम से पूरी हो गयी. फिलहाल, केएल राहुल शादी की वजह से भारतीय टीम का भाग नहीं हैं. तो वहीं, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इससे पूर्व भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हरा दिया. उस सीरीज में केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं थे. असल में, अब भारतीय टीम की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर है. नागपुर टेस्ट से पहले ही भारतीय टीम के लिए कैंप का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें-Priyanka Chopra ने रिवील किया बेटी का चेहरा, पिता के जैसी हैं मालती