Friday, June 2, 2023

बड़ा खुलासा: सुशांत की आत्महत्या नहीं हत्या, सामने आया इस एक्ट्रेस की मां का बयान 

Must read

- Advertisement -

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच पहले तो बिहार सरकार की सिफारिश के आधार पर केंद्र सरकार ने सीबीआई को सौंप दी, लेकिन रिया चक्रवर्ती के अपील के बाद अब सुनवाई सुप्रीम कोर्ट को सुनना है। अब ऐसे में इस केस की सुनवाई कौन करेगा। इसे लेकर संशय के बादल छाए हुए हैं। फिलवक्त बॉलीवुड से लेकर अभिनेता के तमाम प्रशंसक इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। अब इसी बीच दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान ने सुशांत सिंह मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक, सुशांत की आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हुई है, जिसको अब आत्महत्या की रंग दिए जाने की कोशिश की जा रही है। राबिया खान का कहना है कि सुशांत को भी बिल्कुल उसी तरह से मारा गया, जिस तरह से जिया खाना को मारा गया था। इसके बाद इस पूरे मामले को आत्महत्या का रंग दे दिया गया। अभी सुशांत मामले के साथ भी ऐसा ही हो रहा है।

- Advertisement -

ये भी पढ़े :सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, कहा-बिहार पुलिस को नहीं जांच का हक

राबिया खान ने बकायदा सुशांत मामले को लेकर एक लंबा चोड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि  ‘मुझे इससे ज्यादा मजबूर, बेबस और उदास इससे पहले कभी महसूस नहीं हुआ, जिस तरह से उनकी बेटी को मारा गया, वैसे ही सुशांत के साथ भी हुआ। सुशांत और जिया को पहले झूठा अटेंशन और प्यार दिया गया। जब दोनों उनके नार्स‍िस्टिTWEET 2 साइकोपैथ‍िक गैस लाइट‍िंग पार्टनर्स के जाल में फंस गए, तो उन्हें शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाया गया और उन्हें गाली दी गई। इसके साथ ही आगे राबिया खान कहतीं हैं कि दोनों को पैसों के लिए इस्तेमाल किया गया। सुशांत हो चाहे जिया दोनों को मानसिक तौर पर अस्वस्थ्य बताया गया। दोनों को तनावग्रस्त बताया गया। जब पार्टनर्स अपना कंट्रोल खोते गए तो उनके होमिसाइडल डेथ को सुसाइड कहा गया’

इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में सुशांत मामले को लेकर लिखा कि ‘जिया खान और सुशांत के नार्स‍िस्ट‍िक क्रिमिनल पार्टनर्स ताकतवर बॉलीवुड माफ‍ियाओं और नेताओं से जुड़े हुए हैं, इसलिए इन्होंने इनकी छाया ले रखीं हैं। राबिया खान के मुताबिक, राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस इस पूरे मामले की सच नहीं ला पा रही है। राबिया खानाTWEET 2 2 का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अपना पूरा समय सुबूतों को मिटाने के लिए दे रही है, ताकि इसे सुसाइड करार दिया जा सके। अपनी इस मनगढंत कहानी के लिए वे बॉलीवुड और सिंडिकेट मीडिया का सहारा लेते हैं।

अपने दूसरे पोस्ट के बाद उन्होंने अपने आखिरी और तीसरे पोस्ट में लिखा है कि ‘पब्ल‍िक के मन में संशय पैदा करने के लिए ये क्रिमिनल्स पीड़ित पर‍िवार पर पैसों की लालच में गलत परवर‍िश, पर्सनल रेपुटेशन जैसे इल्जामों से हमलाKR करते हैं। राबिया खान के मुताबिक, सीबीआई को इस मामले की तह तक जाने और अपराधियों को सजा दिलवाने की बात कही है, नहीं तो यह हैवान बन जाएंगे और अपने बुरे कामों को दोगुना कर  देंगे और सुशांत और जिया की तरह दूसरे मासूमों को भी मारते रहेंगे।

ये भी पढ़े :सुशांत सिंह राजपूत का हुआ है मर्डर! सुब्रमण्यम स्वामी ने गिनाईं 26 बड़ी वजहें, देखें लिस्ट

- Advertisement -

More articles

Latest article