पूछताछ में एक मनोचिकित्सक ने खुलासा किया कि, सुशांत सिंह को बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar disorder) की बीमारी थी. वहीं अन्य डॉक्टर्स का कहना है कि, सुशांत काफी तनावपूर्ण जीवन जी रहे थे.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की वजह एक महीने बाद ही राज ही है. सुशांत ने किस वजह से खुदकुशी जैसा कदम उठाया इसका जवाब अब तक मुंबई पुलिस भी नहीं ढूंढ पाई है. इस कारण सुशांत सुसाइड केस की गुत्थी उलझती ही जा रही है. पुलिस ने इस मामले पर कई लोगों से पूछताछ की है और अब उन डॉक्टर्स से भी पूछताछ की है जिनसे सुशांत अपना इलाज करा रहे थे.
पुलिस की बढ़ी उलझन
हाल ही में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने तीन मनोचिकित्सकों (Psychiatrists) और एक मनोवैज्ञानिक (Psychotherapist) का सुशांत सुसाइड केस के अंतर्गत बयान दर्ज किया. मुंबई पुलिस की मानें तो, सुशांत साल 2019 के नवंबर माह से इलाज करा रहे थे और उनका जीवन काफी तनाव में था. डॉक्टर्स ने जिन बातों को पुलिस के सामने रखा है उससे पुलिस भी उलझ चुकी है.
सुशांत को थी बीमारी
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, पूछताछ में एक मनोचिकित्सक ने खुलासा किया कि, सुशांत सिंह को बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar disorder) की बीमारी थी. वहीं अन्य डॉक्टर्स का कहना है कि, सुशांत काफी तनावपूर्ण जीवन जी रहे थे. मगर उनकी लाइफ में किस चीज को लेकर तनाव था इस बात से सारे डॉक्टर्स अनजान हैं. इस वजह से पुलिस के सामने एक उलझन भरी स्थिति आ चुकी है.
क्या है बाइपोलर डिसऑर्डर बीमारी
मनोचिकित्सक ने जिस बीमारी को लेकर खुलासा किया है उसे साइंस की भाषा में बाइपोलर डिसऑर्डर कहा जाता है. ये एक ऐसी मानसिक बीमारी है जिससे पीड़ित मरीज के व्यवहार में बहुत सारे बदलाव आते हैं. एक तरह से इसे अवसाद भी कहा जा सकता है जो सुशांत को था. बीमारी से ग्रसित मरीज के मन में ऐसी कई उथल-पुथल होती हैं जिन पर वो कंट्रोल नहीं कर पाता,
डॉक्टर्स पर भी नहीं था भरोसा
सुशांत केस में डॉक्टर्स का ये भी कहना है कि, जिन डॉक्टर्स से सुशांत अपना इलाज करा रहे थे उन्हें उन पर भरोसा नहीं था. शायद इसी कारण वह एक डॉक्टर से सिर्फ 2 या 3 बार मिलते थे और फिर डॉक्टर बदल देते थे. जिन भी डॉक्टर्स से सुशांत ने अपना इलाज कराया है सबका यही कहना है कि, सुशांत ने ठीक समय पर अपनी दवाईंयां नहीं ली और कई बार तो वो दवाई लेना ही छोड़ देते थे. कहा जा रहा है कि, जिस डॉक्टर से सुशांत ने आखिरी बार अपना इलाज कराया था वह सुशांत को बाइपोलर डिसऑर्डर का ट्रीटमेंट दे रहे थे. जिससे इतना तो साफ है कि, सुशांत इस बीमारी से पीड़ित थे मगर उन्होंने किसी भी डॉक्टर से अपने तनाव की वजह नहीं बताई.
ये भी पढ़ेंः- सुशांत की मौत का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन, बचपन के दोस्त ने खोली मुंबई पुलिस की पोल!