पहली बार दामाद से गाउन में मिली थी प्रियंका की मां, हो गईं थीं uncomfortable

बॉलीवुड(Bollywood) से लेकर हॉलीवुड(Hollywood) तक चर्चा में बनी रहने वाली खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी बुक ‘अनफिनिश्ड’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रियंका की इस बुक ‘अनफिनिश्ड’ में ऐसी कई बातें है, जिन्हें आज तक कोई नहीं जानता था, सारी बातें इस बुक ‘अनफिनिश्ड’ में कैद है। अब प्रियंका की इस बुक में उन लम्हों का भी जिक्र हुआ है, जब पहली बार प्रियंका की मां अपने होने वाली दमाद से रूबरू हुई थी। प्रियंका का ये किस्सा काफी रोचक है, जिसे सुनकर आपकी हसीं निकल जाएगी। आइए जानते है क्या था प्रियंका का ये किस्सा..
इसे भी पढ़ें-क्या सैफ-करीना के घर में आई खुशियों की सौगात, बेबो ने दिया बच्चे को जन्म?
निक के साथ 1 बजे पहुंची थी घर
View this post on Instagram
एक वर्चुअल सेशन के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पति निक जोनस और मां मधु चोपड़ा के पहली मीटिंग का किस्सा बताया , जिसे सुनकर सबकी हसीं निकल पड़ी। उस किस्से को याद करते हुए प्रियंका ने कहा कि ‘मैंने अपने पैरंट्स से इंट्रोडक्शन नहीं सोचा था। मैं यह भी भूल गई कि मां तब तक सो चुकी होगीं और वह मुझे अभी भी इसके लिए परेशान करती हैं। मैं उन्हें रात के समय फोन करना भूल गई क्योंकि उस समय रात के 1 बज रहे थे और हम(निक- प्रियंका) घर से केवल 10 मिनट की दूरी पर ही थे, इसलिए जैसे ही मैंने निक को साथ ले जाने का फैसला किया, हमारा घर आ चुका था।’
गाउन में मिली थी प्रियंका की मां
View this post on Instagram
इसके आगे प्रियंका ने बताया कि रात में 1 बजे उनकी मां ने नाइट गाउन पहना हुआ था। प्रियंका ने कहा कि ‘मेरी मां चौंक गई थीं, ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय रात के 1 बज रहे थे। उन्होंने नाइट गाउन पहना हुआ था और इस बात को हम इसलिए नहीं भूल सकते थे क्योंकि यह मेरे लिए भी बहुत अजीब था। वह उठकर चौंक गई थीं।’ मां के रिऐक्शन को देख प्रियंका ने कहा, ‘वह उठीं और उन्होंने कहा- एक सेकंड। वह अपने बाथरूम में गईं और लिपस्टिक लगाने लगी। उन्होंने मुझे बुलाया और कहा- तुमने मुझे बताया क्यों नहीं? मैं बाहर नहीं आने वाली। मैंने कहा कि अगर आपको बाहर ही नहीं आना है तो लिपस्टिक क्यों लगा रही हो?’
इसे भी पढ़ें- शर्मनाकः लड़की ने तोड़ा ये नियम, तो पुलिसकर्मी ने जुर्माने के बजाय मांगा Kiss