Priyanka Chopra Reveals Daughter Face: इन दिनों ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) मदरहुड के मजे ले रही हैं. तो वहीं फैंस उनकी छोटी सी परी को देखने के लिए बेसब्र हैं. ऐसे में अब फाइनली प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा का प्यारा सा चेहरा सबको दिखा दिया है. असल में 30 जनवरी, सोमवार को प्रियंका ने अपनी बेटी के साथ पहली बार पब्लिक एपियरंस दी. निक जोनस और उनके भाइयों के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार मिलने के इवेंट में प्रियंका बेटी मालती को लेकर पहुंची थीं. 2022 में ‘बेवाच’ एक्ट्रेस ने सेरोगेसी के जरिए बेटी का जन्म दिया था.
प्रियंका की बेटी मालती हैं बहुत क्यूट
एक व्हाइट टॉप में प्रियंका की बेटी सुपर क्यूट दिखाईं दे रही थी, इसे क्रीम स्वेटर और मैचिंग शॉर्ट्स के साथ पेयर किया गया था. क्यूट बो के साथ मालती मैरी के लुक पर चार चांद लग रहे हैं. तो वहीं प्राउड मॉम प्रियंका चोपड़ा, अपनी बेटी
मालती को गोद में लिए हुए बहुत खुश दिखाई दे रही थीं. ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस प्रियंका ने कैरी की थी इसमें वो बहुत स्टाइलिश दिखाई दीं.
View this post on Instagram
अपने लुक को पॉपुलर एक्ट्रेस ने अर्थी-टोन्ड मेकअप, एक पेयर स्टेटमेंट ग्लास और गोल्डन ईयररिंग्स के साथ पूरा किया था. मां-बेटी की जोड़ी के साथ, सोफी टर्नर, केविन जोनस की पत्नी डेनियल और उनकी बेटियों के साथ जोनस परिवार के मेंबर्स और जोनस ब्रदर्स के माता-पिता भी वहां पर थे. हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम इवेंट से प्रियंका चोपड़ा और मालती मैरी की फोटो तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सरोगेसी पर कही थी ऐसी बात
अभी हाल ही में, वोग के साथ प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू में अपनी सरोगेसी जर्नी के बारे में बहुत से खुलासे किए थे. एक्ट्रेस ने बोला था, “मुझे मेडिकल कॉम्पलीकेशनंस थीं. यह एक जरूरी कदम था और, मैं बहुत ग्रेटिट्यूड हूं कि मैं उस स्थिति में थी जहां मैं ऐसा कर सकती थी.”
Read More-दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार