प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके देश की जनता कितना प्यार करती है ये देखने को मिला 22 मार्च की शाम 5 बजे. जब पूरा देश एकजुट होकर घरों के बाहर निकला और ताली-थाली बजाईं. जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने को मिले. हर किसी ने पूरे उत्साह के साथ थालियां, शंख और तालियां बजाईं. इस बीच बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. क्योंकि, प्रियंका ने अमेरिका में रहने के बावजूद पक्की हिंदुस्तानी होने का सबूत पेश किया है और बताया है कि, वो विदेश में रहते हुए भी भारत से बेहद प्यार करती हैं.
जी हां, जब देशभर ने कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं का सम्मान किया उसी समय विदेश में रह रही प्रियंका ने लॉस ऐंजिलिस की बालकनी में खड़े होकर अकेले ताली बजाई और उन कमांडोज का मनोबल बढ़ाया. प्रियंका ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘पूरी दुनिया के लोग डॉक्टर्स, नर्स, या वो लोग जो COVID-19 का सामना कर रहे हैं उनके प्रति भारत के लोग ताली बजाकर अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं. मैं अपना योगदान देने के लिए भारत तो नहीं जा सकती पर रूह के रूप में वहां मौजूद हूं.’#jantacurfewindia
https://www.instagram.com/p/B-EAfYbHASJ/
इन सितारों ने भी परिवार के साथ दिया खास योगदान
प्रियंका तो एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं जो अमेरिका में रहने के बावजूद भारत के प्रति अपना आभार व्यक्त कर रही हैं. इसके अलावा अन्य सितारों ने भी अपने परिवार के साथ मिलकर इस कर्फ्यू में हिस्सा लिया. इसमें बॉलीवुड, बिजनेसमैन और कई नेता शामिल हुए. जिनके वीडियोज हम आपके लिए लेकर आए हैं.
मुकेश अंबानी ने परिवार संग मिलकर बजाई घंटी
https://www.instagram.com/p/B-Cmpksnxpa/
कपिल शर्मा और मीका ने यूं किया योगदान
https://www.instagram.com/p/B-ClmCaHToE/
कंगना रनौत ने परिवार संग बजाई ताली
https://www.instagram.com/p/B-Car9CH-Vq/
दीपिका-रणवीर ने भी बजाई ताली
https://www.instagram.com/p/B-CTnTDn2z6/
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने बजाया शंख
https://www.instagram.com/p/B-CbUMwj3ze/
कार्तिक आर्यन का सबसे जुदा अंदाज
https://www.instagram.com/p/B-CRnUYJ8a_/
ये भी देखेंः- फैंस संग बॉलीवुड स्टार्स ने भी बजाई ताली-थाली, अक्षय,ऋतिक ने भी कोरोना कमांडो को किया सलाम