Friday, June 2, 2023

मेकर्स की इस डिमांड पर भड़क उठी थीं प्राची देसाई, वैनिटी वैन में खुद को कर लिया था कैद, जानें पूरा मामला

Must read

- Advertisement -

बॉलीवुड स्टार्स और उनसे जुड़े किस्से समय के साथ चर्चाओं में आ ही जाते हैं. जिसे जानने में दर्शक भी काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी टीवी इंडस्ट्री में खास पहचान रही. साथ ही फिल्मी जगत में भी उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी. लेकिन प्राची देसाई (Prachi Desai) बॉलीवुड का माना-जाना नाम हैं. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस प्राची देसाई भी हैं. जिनका हाल ही में जन्मदिन था. 12 सितंबर को जन्म प्राची देसाई कभी टीवी इंडस्ट्री में चर्चित बहुओं की लिस्ट में शुमार थीं. उन्हें टीवी इंडस्ट्री में तो पॉपुलैरिटी मिली ही साथ ही उन्होंने फिल्मी जगत में भी अपने आपको काफी जमाने की कोशिश की. प्राची देसाई बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा की लिस्ट में भी गिनी जाती हैं. जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में काफी संघर्ष किया.

- Advertisement -

ये भी पढ़ें:- लिपलॉक करते हुए इन 5 सितारों की वायरल हो गई थी तस्वीर, सोशल मीडिया पर जमकर मचा था हंगामा

सिलिकॉन पैड लगाने वाली बात पर भड़क गई थीं एक्ट्रेस
दरअसल फिल्म एक विलेन में आइटम नंबर करने के दौरान एक्ट्रेस उस समय भड़क उठी थीं. जब उन्होंने ये गाना किया था. प्राची देसाई का ये वही आइटम नंबर है जिस गाने का नाम ‘अवारी’ है. बता दें कि इस आइटम सॉन्ग में प्राची देसाई को छोटी चोली वाला ब्लाउज पहनने को कहा गया था. Prachi Desaiलेकिन इस दौरान अचानक से ही क्रिएटिव टीम की ओर से ये बात कही गई कि प्राची ब्रेस्ट में सिलिकॉन पैड लगाएं. तो उन्होंने ऐसा कुछ भी करने से साफ मना कर दिया. यहां तक कि कहा जाता है कि वो इस बात से काफी ज्यादा गुस्से में भी आ गई थीं.

इतना ही नहीं उस दौरान एक्ट्रेस ने तो खुद को वैनिटी वैन में कैद कर लिया था. जिसके बाद पूरे सेट का महौल बिगड़ गया था. जानकारी की माने तो प्राची देसाई ने शर्त रख दी थी कि इस बात के लिए अगर उनसे माफी नहीं मांगी गई तो वो गाने की शूटिंग नहीं शुरू करेंगी. हालांकि काफी ज्यादा ड्रामा होने के बाद जब प्रोड्यूसर एकता कपूर को सेट पर बुलाया गया और उनकी आपस में काफी देर कर बातचीत हुई, उसके बाद प्राची ने इस गाने की शूटिंग की. prachi desaiआपको बता दें कि प्राची देसाई वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई से लेकर जिला गाजियाबाद, एक विलेन, लाइफ पार्टनर, बोल-बच्चन, रॉक ऑन 2, कार्बन जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं. जल्द ही एक्ट्रेस को फैंस फिल्म ‘कोशा’ में एक्टिंग करते हुए दिखाई देखेंगे.

ये भी पढ़ें:- मधुबाला-सलमान समेत इन 5 स्टार्स को हुई जेल, किसी का करियर हुआ बर्बाद, तो किसी की चमकी किस्मत

- Advertisement -

More articles

Latest article