Khushbu Patel Photos: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबको जिस दिन का इंतजार था। वो दिन आ ही गया है। जी हां वह दिन था पोपटलाल की शादी का। अब ये शादी अब होने वाली है तो वही आज हम बात करेंगे पोपटलाल की दुल्हनिया की रियल लाइफ में किसी भी स्टाइलिश से कम नहीं है। अगर आपको मेरी बात पर यकीन नहीं होता है तो आइए यहां पर देखें उनकी तस्वीरें।
खूबसूरत है प्रतीक्षा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पोपटलाल की शादी पक्की हो चुकी है। पोपटलाल की शादी है प्रतीक्षा नाम की एक लड़की से हो रही है। उनके दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी हो गई है अब बस शादी ही होनी है।
हाल ही के एक एपिसोड में पोपटलाल की होने वाली दुल्हनिया प्रतीक्षा को आप देखी होंगी, तो वहीं अब हम आपको यह रोल निभाने वाली खुशबू पटेल से मिलवाने जा रहे हैं, जो कि पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस है। इंस्टाग्राम पर खुशबू अपनी तस्वीरें शेयर करती है, जिनको देखकर यह पता चलता है कि वह कितनी स्टाइलिश और घूमने फिरने की बहुत शौकीन हैं। उन के बहुत सारे वेकेशन की फोटो इंस्टाग्राम पर मौजूद है।
हर कपड़ो में दिखती हैं बेस्ट
खुशबू इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट पहनती हैं और उनके स्टाइल के हर जगह चर्चे हैं। अपनी खूबसूरती के वह बबीता जी यानि की मुनमुन दत्ता को मात देती हैं। फिलहाल उनकी एंट्री शो में स्थाई है या फिर अस्थाई इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। खुशबू पटेल प्रतीक्षा के रोल में एक
शर्मीली लड़की का रोल अदा कर रही है, जिनकी शादी पोपटलाल से होने वाली है। पर असल जिंदगी में बहुत खूबसूरत और बिंदास है।
इसे भी पढ़ें-जिस गाने से Sapna Choudhary हुईं फेमस, उसी गाने ने कर दिया डांसर के सिर में दर्द, जानें वजह