पूरी दुनिया के लिए चुनौती बन चुकी वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए बॉलीवुड सितारे लगातार हर मुमकिन मदद करने की कोशिश में लगे हैं. कोई मजदूरों का खर्चा उठा रहा है, कोई जरूरतमंद लोगों में राशन बांट रहा है, कोई अपनी सैलरी दान कर रहा है, तो कोई पीएम केयर फंड में आर्थिक मदद का ऐलान कर रहा है. इसी बीच बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रिय़ंका चोपड़ा ने भी रिलीफ फंड में अपनी तरफ से दान करने का ऐलान किया था. इकना ही नहीं उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं में भी दान किया था.
ये भी पढ़ें:- महिलाओं के लिए प्रियंका चोपड़ा ने की इतनी बड़ी रकम दान, फैंस भी हुए हैरान
प्रियंका चोपड़ा की आर्थिक मदद के बाद पीएम मोदी ने उन्हें अपने ट्वीट पर शुक्रिया कहा था. जिसके बाद देसी गर्ल ने भी पीएम मोदी का तुरंत रिप्लाई कर उन्हें भी धन्यवाद कहा. दरअसल प्रियंका की सहायता को लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘चाहे वो कोई व्यक्ति हो या कोई संस्थान हो, मेहनती पेशेवर हो या प्रख्यात व्यक्ति, हर कोई स्वस्थ भारत के लिए साथ आ रहा है. पीएम केअर्स फंड में योगदान देने के लिए प्रियंका चोपड़ा आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.’
Be it individuals or institutions, diligent professionals or eminent personalities, everyone is coming together for the healthier future of India. Thank you @icsi_cs @priyankachopra @anilkumble1074 for contributing to PM-CARES.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2020
PM मोदी के इस ट्वीट के बाद भला देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा कैसे चुप रह सकती थीं. उन्होंने फटाफट अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसका रिप्लाई देते हुए ट्वीट में लिखा कि, धन्यवाद श्री नरेंद्र मोदी. हम सब साथ में बेहद मजबूत हैं. उन सभी लोगों का भी बेहद शुक्रिया जिन्होंने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपना योगदान दिया है.’
Thank you shri @narendramodi. We are strongest together. Thank you to everyone who also contributed and helped impact this important cause. https://t.co/uUxfSkreiD
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 5, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा ने एक बातचीत के दौरान कहा था कि, ‘दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें इस समय मदद की जरूरत है. निक और मैं ऐसे उस संस्थान को दान देना चाहते हैं जो गरीब लोगों की मदद कर रहे हों, डॉक्टर्स की मदद कर रहे हों, बच्चों को खाना खिला रहे हों और ऐसे लोग जो फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को सपोर्ट कर रहे हों. उन सभी को आपका समर्थन भी चाहिए, और हम भी आपसे गुजारिश करेंगे कि दान दें. कोई भी अमाउंट छोटा नहीं होता. अगर हम 1 डॉलर भी डोनेट करते हैं तो हम कुछ अलग कर सकते हैं.’
ये भी पढ़ें:- अब मदद को आगे आए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, पीएम फंड समेत इन संस्थाओं में किया दान
हालांकि इसके अलावा भी प्रियंका चोपड़ा ने महिलाओं की मदद को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट करते हुए बताया था कि, ‘हम इस संकट के दौरान भी लड़ने वाली महिलाओं के लिए 1,00,000 डॉलर (76.3 लाख रुपये) डोनेट कर रहे हैं. अगर आप किसी ऐसी महिला को जानते हैं, तो उन्हें सामने लेकर आइए. उनकी कहानी हमारे साथ साझा करिए. वो किस सेवा में हैं, किसी बड़े बिजनेस में हैं या फिर छोटा बिजनेस करती हैं। इस माहौल में हम सब एक साथ हैं.’
ये भी पढ़ें:- प्रियंका-निक जोनस का बड़ा बयान, बेबी प्लानिंग के लिए हैं तैयार! जानें इंटरव्यू का पूरा खुलासा