Mahesh Babu Father Death: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभी हाल ही में महेश बाबू की माता जी का निधन हुआ था और अब पिताजी की मौत ने उन्हें झकझोर दिया है। महेश बाबू के पिता का निधन आज सुबह मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से हो हुआ। महेश बाबू के पिता खुद एक साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे। महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
इनकी मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया है।
कृष्णा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा का कल सोमवार को लगभग 1:00 बजे दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद इन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में लाया गया। जहां पर आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। महेश बाबू के पिता के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,”कृष्णा एक दीघा सुपरस्टार थे जिन्होंने वर्सेटाइल एक्टिंग और शानदार व्यक्तित्व से फैंस का दिल ही जीत लिया है। उनके निधन से सिनेमा और मनोरंजन की दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी क्षति हुई है।इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं महेश बाबू और उनके परिवार के साथ हैं।”
Krishna Garu was a legendary superstar, who won hearts of people through his versatile acting and lively personality. His demise is a colossal loss to the world of cinema and entertainment. In this sad hour my thoughts are with @urstrulyMahesh and his entire family. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2022
कुछ दिन पहले ही माता का हुआ था निधन
28 सितंबर को महेश बाबू की माता जी का निधन हुआ था। महेश बाबू की माताजी इंदिरा देवी काफी लंबी बीमारी से पीड़ित चल रही थी। उन्होंने 28 सितंबर को अंतिम सांस ली थी 2 महीने बाद ही महेश बाबू के पिता ने 15 नवंबर को अंतिम सांस ली है। महेश बाबू मां की मौत के गम से ऊपर नहीं पाए थे और पिता का यू आकस्मिक जाना उन्हें बहुत ही दुख दे रहा है।