बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar)की मूवी बेल बॉटम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रिलीज होते हुए इस ट्रेलर ने हर जगह धमाल मचा दिया. यह फिल्म विमान अपहरण की सच्ची घटनाओं पर आधारित है .इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा लारा दत्ता,वाणी कपूर और हुमा कुरैशी (Lara Dutta, Vayu Cooper and Huma Qureshi)लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. इन सभी लोगों की झलक इस ट्रेलर में दिखाइ दे चुकी हैं. दर्शकों को ये ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है, लेकिन ट्रेलर में लारा दत्ता के ट्रांसफॉरमेशन को देख लोग हैरान रह गए है, लारा के ट्रांसफार्मेशन को पहचान पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है.
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रूप में लारा दत्ता को नही पहचान पाए लोग
OMG this is #LaraDutta our Miss Universe????????.. she nailed it.. looking forward for this movie..
#BellBottomTrailer pic.twitter.com/56xyul28d6— Aishwarya Muraleedharan (@Aishwar46954977) August 3, 2021
Give this makeup artist a national
award in advance..
Did anyone noticed??
She is #laradutta ????????
Phenomenal work ????????????????????????#BellBottomTrailer pic.twitter.com/sSCCHsTzuo— Ronick (@ronik9468) August 3, 2021
ज्ञात हों कि अक्षय की इस फिल्म में लारा दत्ता प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार अदा कर रही हैं. लारा ने इस रोल को बेहतर तरीके से करने के लिए बहुत मेहनती की है.
OMG!! She’s #LaraDutta ????????
What a makeup!!! @LaraDutta #BellBottomTrailer #BellBottom pic.twitter.com/JUeTbrPTSJ— Aavishkar Gawande (@aavishhkar) August 3, 2021
लारा ने इस रोल के लिए प्रोस्थेटिक्स मेकअप का सहारा भी लिया है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लारा और उनके मेकअप आर्टिस्ट की सोशल मीडिया पर काफी तारीफें हो रही हैं.
Really ? I watched trailer 2 times and I knew right now on twitter that #Indiragandhi‘s role is done by @LaraDutta mam. I want to to know who is make up artist? Its completely unbelievable .@akshaykumar#BellBottom#LaraDutta#BellBottomTrailer pic.twitter.com/BOxo5Y3hl6
— आशुतोष त्रिपाठी (@Ashuk2431) August 3, 2021
इस बारे में लोगों का कहना है कि लारा ने इंदिरा गांधी के रूप में एकदम परफेक्ट फिट बैठ रही हैं. उन्होंने उनका अंदाज और रूप हूबहू अपनाया है.
फिल्म में क्या है अक्षय कुमार का रोल
इस फिल्म में अक्षय एक अंडरकवर अधिकारी के रोल में दिखाई देने वाले हैं. इनको भारत सरकार द्वारा 4 अपहरण कर्ताओं से 240 यात्रियों को बचाना है. बता दें कि कोरोना काल के बाद ‘बेल बॉटम’ पहली बिग बजट की फिल्म है, जो कि थिएटर में रिलीज होने वाली है. इसको 3 D में भी रिलीज किया जाएगा. 19 अगस्त को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा आडवाणी और निखिल आडवाणी ने मिलकर इस फिल्म को रिलीज किया है. फिल्म के डायरेक्टर रणजीत तिवारी ने है. कोविड के कारण 2 से 3 बार फिल्म की रिलीज डेट को आगे भी बढ़ाया गया था.
इसे भी पढ़ें-जल्द ही टीवी पर दस्तक देगा KBC, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया शो का प्रोमो वीडियो