Monday, March 27, 2023

लोगों ने किया सुखविंदर सिंह को ट्रोल, ‘हनुमान चालीसा’ पर पहने थे जूते, अब दे रहे सफाई

Sukhwinder Singh अब कई सारे विवादों में फंस गए हैं. लोग उनको सोशल मीडिया पर तेजी से खरीखोटी सुना रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने इस मामले पर सफाई भी दी है.

Must read

- Advertisement -

‘तू रमता जोगी’, ‘लाइ वी नी गई’, ‘जिंदगी में कोई कभी आए न रब्बा’ जैसे कई सारे हिट गाने सिंगर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने गाए हैं. बहुत जल्द ही वो अपनी भक्ति संगीत वीडियो ‘हनुमान चालीसा’ (Hanuman Chalisa) में दिखाई देने वाले हैं, इसकी शूटिंग देश की काशी के चेतसिंह किला परिसर पर हो रही है. जिसकी शूटिंग की कुछ फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हुईं हैं, तो सुखविंदर सिंह अब कई सारे विवादों में फंस (Sukhwinder Singh troll) गए हैं. लोग उनको सोशल मीडिया पर तेजी से खरीखोटी सुना रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने इस मामले पर सफाई भी दी है.

Hanuman Chalisa के शूट में लोगों ने पहने जूते

- Advertisement -

ज्ञात हो कि अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘हनुमान चालीसा’ (Hanuman Chalisa) के शूट के दौरान सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) जूते पहने नजर आए, जिसके बाद लोगों ने उनको ट्रोल किया है. केवल वही नहीं उनके साथ उनके दर्जनों को-आर्टिस्ट भी पैरों में जूते पहने दिखाई दिए, इसको देख कर कई सारे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं. इसे हिंदू धर्म का अपमान कहा जा रहा है.

अपने मजबूत विजन के साथ प्रोड्यूसर ने इस विशेष हनुमान चालीसा ट्रैक के लिए बड़े लेवल पर निवेश किया हुआ है, जिससे इसका प्रोडक्शन और उत्कृष्ट हो. इसकी शूटिंग में कई बहुत से लोग वहां थे.

ट्रोल होने के बाद दी सफाई

जैसे ही सुखविंदर सिंह ने मामला बढ़ता देखा तो लोगों को सफाई देनी पड़ गई. खबरों के मुताबिक,लोगों ने किया सुखविंदर सिंह को ट्रोल, 'हनुमान चालीसा' पर पहने थे जूते, उन्होंने बोला कि, ‘अगर ऐसा करने से किसी की भावना कम होती है तो साबित कर के दिखाइए. हमारा मकसद भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है.’

दुनिया भर में हिंदुस्तानी संगीत को मशहूर करने वाले इन्टरनेशनल आइकॉन प्रसिद्ध गायक, संगीतकार, गीतकार सुखविंदर सिंह अब बहुत जल्द ही भक्ति संगीत वीडियो ‘हनुमान चालीसा’ में दिखाई देने वालेलोगों ने किया सुखविंदर सिंह को ट्रोल, 'हनुमान चालीसा' पर पहने थे जूते, हैं. ये वीडियो की शूटिंग देश की आध्यात्मिक राजधानी काशी के चेतसिंह किला परिसर पर चल रही है. इस शूटिंग के दौरान ही सुखविंदर सिंह और उनके साथ आर्टिस्ट डांस करते पाए गए.

इस जगह हुई शूटिंग

बता दें कि वाराणसी में भक्ति संगीत वीडियो ‘श्री हनुमान चालीसा’ की शूटिंग काशी के संकट मोचन मंदिर, नंदेश्वर घाट, चेतसिंह किला और घाट और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती जैसे स्थलों पर हो रहीलोगों ने किया सुखविंदर सिंह को ट्रोल, 'हनुमान चालीसा' पर पहने थे जूते, है. सुखविंदर सिंह ने यह भक्तिमय गीत गाया है. इसी के साथ बता दें कि यह गीत फास्ट फॉरवर्ड म्यूजिक की दुनिया में गहरे अर्थ को दर्शाने वाला है.

कौन करेगा म्यूजिक वीडियो का निर्देशन

इस म्यूजिक वीडियो ट्रैक को प्रवीण शाह, सगून वाघ, वायरल शाह जीत वाघ और चिराग भुवा बनाने वाले हैं, तो वहीं इस वीडियो को राजीव खंडेलवाल द्वारा निर्देशित और लॉलीपॉप प्रधान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया.

Read More-एक बार फिर से इमरान खान पर अक्रामक हो गईं मरियम, बोलीं- सत्ता बचाने के लिए झूठी साजिशों का ढ़ोंग…

- Advertisement -

More articles

Latest article