Saba Ibrahim Reception Look: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ की ननंद सबा इब्राहिम की शादी तो काफी चर्चा में रही है। अब तो उनका रिसेप्शन फंक्शन भी काफी चर्चा में बना हुआ है। अभी हाल ही में 15 नवंबर को मुंबई में सबा और उनके पति खालिद नियाज में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी थी। जिसमें टीवी इंडस्ट्री के कई मशहूर सितारों ने भी शिरकत की थी। सबा इब्राहिम के इस फंक्शन को खास बनाने के लिए उनकी भाभी दीपिका कक्कड़ और भाई शोएब इब्राहिम ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन फिर भी दीपिका कक्कड इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। सबा इब्राहिम की रिसेप्शन पार्टी में दीपिका कक्कड़ कल मंगलवार शाम इंस्टाग्राम पर लाइव आई थी।
सबा के रिसेप्शन लुक को देख भड़के यूजर्स
दरअसल आपको बता दें इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सबा अपने शोहर संग एंट्री करती हैं और इस दौरान दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी काफी खुश नजर आ रहे थे। शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने रिसेप्शन पार्टी में काफी डांस भी किया है। इस दौरान सबा ब्राइड पर्पल कलर का गाउन पहने हुए और सेम कलर के दुपट्टे में टीमअप किया हुआ था। गले में हैवी चोकर नेक पीस इयररिंग्स और लाउड मेकअप भी किया हुआ था। इस पूरे गाउन में गोल्डन कारीगरी की हुई थी।इस आउटफिट में सबा कहीं ना कहीं अनकंफरटेबल दिख रही थी। सबा का रिसेप्शन लुक फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और दीपिका कक्कड़ की क्लास लगा दी है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने लगाई दीपिका की क्लास
वहीं अगर दीपिका कक्कड़ की बात करें तो दीपिका कक्कड़ इस दौरान सिंपल सूट पहना हुआ था। दीपिका ने व्हाइट कलर का गाउन पहना और इसे दुपट्टे के साथ कैरी किया हुआ था। इस आउटफिट में दीपिका बेहद ही खूबसूरत लग रही थी वहीं शोएब भी काफी हैंडसम दिख रहे थे। जिसके चलते अब सोशल मीडिया यूजर्स उनकी क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “सॉरी दीपिका लेकिन आपने बहुत गलत किया इससे अच्छी ड्रेस चांदनी चौक में मिल जाती सबा का स्पेशल दिन खराब कर दिया।” एक यूजर ने लिखा, “खुद तो डिजाइनर ड्रेस पहनी और सबा को मामूली कपड़े पहना दिए।”वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, सबा की ड्रेस अच्छी नहीं लग रही है सनी ,शोएब ,दीपिका सब अच्छे लग रहे हैं। एक ने लिखा, “शबा दुल्हन कम बैंगन ज्यादा लग रही हैं।”