भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को एक गंभीर धमकी मिली है। यह धमकी लखनऊ में उस समय आई जब वे अपने काम में व्यस्त थे। जानकारी के अनुसार, पवन सिंह (Pawan Singh) के फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। कॉल करने वाले ने सीधे तौर पर चेतावनी दी कि पवन सिंह (Pawan Singh) किसी भी हालत में सलमान खान के साथ स्टेज पर नजर न आएं। धमकी इतनी स्पष्ट और तीखी थी कि पवन सिंह की टीम तुरंत सतर्क हो गई और मामले को पुलिस तक पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी।
बिग बॉस फिनाले में परफॉर्म करने वाले थे Pawan Singh
7 दिसंबर को मुंबई के गोरेगांव फिल्मसिटी में ‘बिग बॉस’ का ग्रैंड फिनाले आयोजित होना है। इस शो में पवन सिंह (Pawan Singh) को स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए इनवाइट किया गया था। यही वजह है कि वे पिछले कुछ दिनों से अपनी परफॉर्मेंस की तैयारी में जुटे थे। फिनाले में सलमान खान हमेशा की तरह होस्ट के रूप में मौजूद रहते हैं। कॉल करने वाले ने इसी कार्यक्रम को निशाना बनाते हुए पवन सिंह (Pawan Singh) को धमकी दी कि वे सलमान खान के साथ मंच बिल्कुल भी साझा न करें। इस धमकी ने पूरे माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
View this post on Instagram
मिली जान से मारने की धमकी
कॉल करने वाले ने बातचीत के दौरान कई बार सलमान खान का नाम दोहराया और कहा कि पवन सिंह (Pawan Singh) अगर स्टेज पर सलमान के साथ दिखाई दिए तो इसके “भारी परिणाम” होंगे। धमकी की गंभीरता को देखते हुए पवन सिंह (Pawan Singh) के मैनेजमेंट ने तुरंत कॉल डिटेल्स सुरक्षित की हैं। इस तरह की धमकी भोजपुरी इंडस्ट्री के किसी बड़े स्टार को पहली बार इस स्तर पर मिली है, इसलिए केस को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। टीम जल्द ही इस पूरी जानकारी को पुलिस को सौंपने की तैयारी में है।
सुरक्षा को लेकर चिंता
इस धमकी के बाद पवन सिंह (Pawan Singh) की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। उनकी टीम लखनऊ और मुंबई दोनों जगह पुलिस के साथ संपर्क में है। मुंबई पुलिस को भी कार्यक्रम से जुड़े इनपुट भेजे जाएंगे ताकि फिनाले की सुरक्षा बढ़ाई जा सके। पहले से ही सलमान खान को कई गैंगों से धमकियां मिलती रही हैं, ऐसे में पवन सिंह (Pawan Singh) का नाम भी अब इस श्रेणी में जुड़ना एक बड़ा मुद्दा है। पुलिस इस कॉल के सोर्स की जांच कर रही है और जल्द ही इसका पता लगाने की कोशिश करेगी कि यह धमकी वास्तविक थी या किसी शरारती व्यक्ति की हरकत।
Read More-दो छात्राएं अचानक गायब… 26 घंटे बाद दिल्ली में मिला चौंकाने वाला राज!
