श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) आए दिन चर्चा में रहती है. बहुत जल्दी वो फिल्मों में डेब्यू करने वाली है. आए दिन एक्ट्रेस किसी रेस्टोरेंट के बाहर या फिर अवॉर्ड फंक्शन में देखी जाती हैं. खास बात यह है कि वह कभी इंडियन तो तभी वेस्टर्न दोनों ही ड्रेस पहनती है और वो बहुत कातिलाना लगती हैं. हाल ही में उन्होंने पीले रंग का लहंगा पहनकर फोटो शूट करवाया, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
लहंगे में लगी खूबसूरत
पलक तिवारी पीला गुलाबी रंग के कॉमिनेशन वाले लहंगे में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस का यह लहंगा उन पर बहुत ज्यादा फब रहा है. फोटोस में एक्ट्रेस पिंक कलर की चोली में दिखाई दी. उनका पूरा लहंगा पीले रंग का है, जिसमें पिंक कॉम्बिनेशन का टच है.
ब्रा लेस वाली रिवीलिंग चोली को पहनकर कैमरे के सामने अलग-अलग लुक में वो फोटो खिंचवा रही हैं. उनके चेहरे पर मिलियन वाली स्माइल से वो लोगों को दीवाना बना रही है.
View this post on Instagram
पीले रंग के लहंगे के कार पलटने गोल्डन और पिंक कांबिनेशन के झुमके भी पहने हुए हैं. यही नहीं पलक भी कैमरे के सामने अलग-अलग पोज दे रही हैं.
जैसे यह फोटो इंस्टाग्राम पर आई तो लोगों ने उनकी तारीफ करना शुरू कर दिया. लगातार सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती की ही तारीफ हो रही है. बता दें कि पलक तिवारी डेब्यू करने के पहले अपने बिजली बिजली गाने की वजह से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें-Taarak Mehta… में पहले जेठालाल का रोल इस कॉमेडियन को मिलने वाली थी जगह