Anupama: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। ‘अनुपमा’ टीवी सीरियल टीआरपी में भी सबसे टॉप नंबर पर बना हुआ है। अनुपमा टीवी सीरियल में इन दिनों अनुपमा की बेटी पाखी काफी हंगामा मचा दी हुई नजर आ रही है। पाखी ने अधिक से शादी कर ली है। अब लग्जरी लाइफ जीने के ख्वाब देख रही हैं। अभी हाल ही में एक एपिसोड में देखा गया कि अनुपमा ने पाखी की सच्चाई सभी घर वालों के सामने ला दी और पाखी को कपाड़िया हाउस से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। जिसके बाद पाखी शाह हाउस जाएगी और वहां पर भी वनराज शाह पाखी को अपनाने से इंकार कर देंगे। उसके बाद पाखी जमकर हंगामा काटे गी। इतना ही नही वह अपने पापा वनराज शाह से घर में हिस्सा मांगेगी जिसके बाद वनराज उसकी जमकर क्लास लगा देते हैं।
लग्जरी लाइफ जीने के लिए पाखी उठाएगी ऐसा कदम
इन दिनों अनुपमा टीवी सीरियल में पाखी की वजह से काफी हंगामा होते हुए नजर आ रहा है। अधिक के साथ बाकी सब घर छोड़कर जाती है तब उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब पाकी लग्जरी लाइफ जीने के लिए अधिक को भी धोखा दे देगी। आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि वह पैसों के खातिर अधिक को धोखा देती हुई नजर आएगी। पाखी मिडल क्लास लाइफ नहीं जीना चाहती आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि अधिक पाखी के लिए नया घर ढूंढता हुआ नजर आएगा लेकिन पाखी खुद का घर चाहती हैं। ताकि अधिक से कई सारी फरमाइश करती हुई नजर आएंगी।
View this post on Instagram
पाखी को नहीं होगा पछतावा
पाखी को अपनी गलतियों पर जरा सा भी पछतावा नहीं होगा पाखी जब अपने पति से कई सारी फरमाइश करेगी तो अधिक उसे समझाएगा कि अब वह सिर्फ अधिक मेहता है कपाड़िया हाउस में नहीं रहता है। जब अधिक पाखी के लिए घर किराए पर लेने जाएगा तो पाखी साफ कह देगी कि वह हाई सोसाइटी में रहना पसंद करेगी।
View this post on Instagram
पाखी पैसों के खातिर अधिक को धोखा देगी और लग्जरी लाइफ जीने के लिए अधिक को छोड़कर एक बुड्ढे आदमी के साथ सेटल होने का फैसला करेगी। इधर अनुपमा टेंशन फ्री होकर अपने पति अनुज के साथ एंजॉय करती हुई नजर आएंगी जिस पर पाखी आग बबूला हो जाएगी अब पाखी अपनी मां से भी बदला लेती हुई नजर आएगी।
Read More-55 साल की उम्र में Karishma Kapoor से शादी करने जा रहे हैं सलमान खान? सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप