Ajay Devgan Interview: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अजय देवगन हमेशा अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं। अजय देवगन की शादी बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजोल के साथ हुई है। अजय देवगन और काजोल के दो बच्चे हैं बेटी का नाम न्यासा देवगन और बेटे का नाम युग देवगन है। हालांकि अजय देवगन और काजोल अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर ज्यादा पर नहीं करते हैं। लेकिन एक बार अजय देवगन ने इंटरव्यू के दौरान एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने कहा कि अजय देवगन के बेटे ने एक बार उनकी फिल्म देखकर थप्पड़ जड़ दिया था।
अजय देवगन के बेटे ने जड़ दिया था पिता को थप्पड़
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अजय देवगन ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कैसा खुलासा किया जिसे सुनकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं। अजय देवगन ने बताया कि उनके बेटे युग देवगन ने उन्हें रोते हुए थप्पड़ मार दिया था और कहा था कि वह उनसे कभी बात ना करें। अजय देवगन ने इस इंटरव्यू के दौरान इसके पीछे की वजह भी बताई है। आइए आगे आर्टिकल में जानते हैं कि वह कौन सी फिल्म थी जिसे देखकर उनके बेटे ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।
View this post on Instagram
इस फिल्म के सीन को देखकर मायूस हो गया था बेटा
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की फिल्म का एक सीन देखकर उनके बेटे ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। दरअसल इस फिल्म के एक सीन में जब परिणीति चोपड़ा के कलेक्टर की मौत हो जाती है। तो बेटे युग का भी दिल भर आया था। इस इमोशनल सीन को देखकर अजय देवगन का बेटा युग देवगन रोने लगा था। जब युग जोर जोर से रोने लगे तो घर के सभी सदस्यों के पास आकर खड़े हो गए और उनसे पूछा कि आखिर क्यों रो रहे हो। तो अजय देवगन के बेटे ने अपने पिता को थप्पड़ जड़ दिया और कहा आप मुझसे कभी बात मत करना। यह सब देखकर अजय देवगन और काजोल सभी लोग हंसने लगे थे।
Read More-‘तेरे जैसे लोग धरती पर बोझ हैं…’यूजर के भद्दे कमेंट पर भड़की Sapna Choudhary ने दिया मुंहतोड़ जवाब