Debina Bonnerjee On Drink: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) अपने पति व एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और अपनी बच्ची लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) के साथ अपना वेकेशन के मजे ले रही हैं. बता दें कि ये उनकी लाडली लियाना का पहला फैमिली ट्रिप भी है, इस को लेकर गुरमीत और देबिना भी बहुत खुश हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ट्रिप से ड्रिंक करते हुए एक फोटो शेयर की थी, इसकी वजह से वह ट्रोल हो गई थीं.
देबिना बनर्जी ने यूजर को दिया जवाब
बता दें कि जब देबिना ने एक ड्रिंक शेयर करते हुए एक वीडियो साझा किया, इस पर एक यूजर ने उनसे सवाल किया, ‘क्या आपने शराब पीना चालू कर दिया है? एक नई मम्मी से सवाल.’ जिस पर देबिना ने जवाब दिया और कहा कि, ‘जवाब नहीं, यह सिर्फ जगमगाता पानी है, इसे बस अच्छी तरीके से प्रेजेंट किया गया है.’ देबिना ट्रोलर्स को अच्छे से जवाब देना जानती हैं और उन्होंने अपने जवाब से सबको शांत कर दिया.
कपल की रोमांटिक तस्वीरें
View this post on Instagram
देबिना बनर्जी ने पति गुरमीत चौधरी के साथ की अपनी कुछ रोमांटिक फोटो भी शेयर की हैं, जो बहुत ही खूबसूरत हैं. इनमें से एक फोटो में जहां पर ये प्यारा सा कपल समुद्र की तरफ देख रहा है, तो वहीं दूसरी ओर फोटो में गुरमीत अपनी लेडीलव को किस करते हुए दिखाई दिए.
देबिना-गुरमीत की 2011 में हुई शादी
‘रामायण’ में राम-सीता का किरदार देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने निभाया था और तभी एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. दोनों ने साल 2011 में ही शादी कर ली थी. 3 अप्रैल 2022 को उन्हें एक बेटी हुई थी.. अभी हाल ही में, उन्होंने अपनी बेटी के चेहरा भी सबको दिखाया.
यह भी पढ़ें-Malaika Arora पर चढ़ा रोमांस का खुमार, प्राइवेट लम्हें हुए वायरल