Friday, June 2, 2023

‘शीला की जवानी’ डांस पर नोरा फतेही की सिजलिंग परफॉर्मेंस, इंटरनेट पर धड़ल्ले से हुआ वायरल

Must read

- Advertisement -

देश में लगे लॉकडाउन 3.0 के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर नोरा का डांस दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है. यूं तो सबको मालूम है कि बॉलीवुड में अधिकतर आईटम सॉन्ग नोरा के ही होते हैं. चूंकि उनके डांस मूव्स के चर्चे बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी हैं. मालूम हो कि नोरो फतेही एक कैनेडियन डांसर हैं. ‘उन्होने साकी-साकी, एक तो कम जिंदगानी, दिलबर और भी कई बेहतरीन सॉन्ग से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है’.

- Advertisement -

ये भी पढ़ें:-नोरा फतेही ने किया धमाकेदार डांस ,सभी डांसरो के चैलेंज में आई अव्वल, तोड़ा रिकॉर्ड

नोरा फतेही (Nora Fatehi) को उनके बैली डांस के साथ ही मॉडर्न डांस के लिए खास तौर पर पहचाना जाता है. लेकिन हाल ही में नोरा का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है कि जिसमें वह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के सुपरहिट सॉन्ग ‘शीला की जवानी (Sheela Ki Jawani)’ पर डांस करती नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/B_z86d2JPqI/

बता दें कि फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने टीवी के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ से भी पहचान बनाई थी. एक्ट्रेस इन दिनों क्वारंटीन में हैं, लेकिन वह अपने फैंस से लगातार जुड़ी हुई हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 13 मिलियन पहुंच चुकी है. इससे पहले भी नोरा का साकी-साकी डांस का वीडियो पर खूब वायरल हुआ था. जिसपर फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं मिली थी.

https://www.instagram.com/p/B_w8DGYBuBA/

 

नोरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में अहम भूमिका निभाई थी. इससे पहले नोरा फतेही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर के अपॉजिट नजर आई थीं. बहरहाल एक्ट्रेस के गाने सोशल मीडिया पर डलते ही आग की तरह फैल जाते हैं, इस वीडियो को 32K से ज्यादा लोग वॉच कर चुके हैं वहीं फैंस उनके डांस की काफी तारीफ भी कर रह हैं।

ये भी पढ़ें:-नोरा फतेही ने एक फिर अपने डांस से सोशल मीडिया पर मचाया कहर, वायरल हुआ दिलबर गर्ल वीडियो

- Advertisement -

More articles

Latest article