फेमस डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) आए दिन अपनी अदाओं से सबको हैरान करती रहती है. इस समय नोरा बॉलीवुड में काम कर रही हैं. वैसे तो नोरा एक कैनेडियन मॉडल-डांसर (Canadian model dancer) हैं, अलग अलग वेस्टर्न कपड़ो में नोरा को देखना तो आम बात है, लेकिन जब लोगों ने साड़ी पहन कर भारतीयता की पहचान दी है. ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. लोग ये फोटो देख उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गये हैं.
दिलबर गर्ल के नाम से फेमस हैं नोरा
View this post on Instagram
नोरा फतेही को दिलबर गर्ल कहा जाता है. उन्होंने दुल्हन की तरह सज धज कर साड़ी पहन कर फोटो शेयर की है. उनकी ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इंस्टाग्राम पर इन फोटोज़ को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा ’बिंते दिल मिसरिया में’. नोरा के इस लुक को देखते ही सभी फैंस उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गये हैं. तो वहीं एक यूजर ने तो नोरा से ये पूछ ही लिया कि-‘मुझसे शादी करोगी’.
View this post on Instagram
नोरा ने सिर्फ साड़ी को कैरी नही किया है बल्कि सिर से पल्लू रख संस्कारी होने का प्रमाण दिया है. फोटोज़ में आप देख सकते हैं कि नोरा ने आईवरी-गोल्डन रंग की कढ़ाई वाली लाल बॉर्डर की साड़ी पहनी हुई है. इसी के साथ वो हैवी ज्वैलरी पहने हुए हैं. माथे पर बिंदी लगा वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. एक यूजर ने उनकी फोटो पर लिखा- सुंदर, सुशील नारी का स्वरूप. नोरा इससे पहले भी साड़ी पहने हुए दिखाई दी हैं.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साकी साकी, कमरिया जैसे सुपरहिट गाने पर डांस किया है. नोरा काफी स्टाइलिश है, जिसके कारण वो हर तरह के कपड़ों में खूबसूरत दिखाई देती हैं.
नोरा की हिंदी काफी कमजोर है, लेकिन उनके मुंह से हिंदी सुनना सभी को पसंद है. यही कारण है कि कैनेडियन एक्ट्रेस को साड़ी में देख कर सभी लोग हैरान रह गये हैं.
इसे भी पढ़ें-पत्नी के आरोपों से क्षुब्ध Honey Singh ने तोड़ी चुप्पी, सच जल्द आएगा सामने