Jhalak dikhhla Jaa: इन दिनों टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा स्मृति जा ‘झलक दिखला जा’ शो में डांस परफॉर्मेंस करती हुई नजर आ रही हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस स्मृति झा ने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्मृति का डांस देखकर नोरा फतेही भी भावुक हो रही हैं।
स्मृति झा ने किया जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस
स्मृति झा ने इस वीडियो पर गजब का डांस परफॉर्मेंस किया है। दरअसल शो के फिनाले एपिसोड में स्मृति झा ने अपने पार्टनर के साथ मिलकर नोरा फतेही के सॉन्ग ‘बड़ा पछताओगे’ फीमेल वर्जन पर परफॉर्मेंस किया है। इस परफॉर्मेंस को देखकर नोरा फतेही को अपना अतीत याद आ गया। अरोरा ने बताया कि जब मैं ‘बड़ा पछताओगे’ गाने की शूटिंग कर रही थी। उस समय ब्रेकअप से उबरने की कोशिश कर रही थी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
नोरा फतेही को आई अतीत की याद
नोरा फतेही पर आया कि ब्रेकअप का समय मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था मैं उस वक्त टूट गई थी। दरअसल आपको बता दें नोरा फतेही उस वक्त अंगद बेदी को डेट कर रही थी लेकिन अंगद बेदी ने नेहा धूपिया संग शादी कर ली। जिसके बाद नोरा फतेही एकदम से टूट गई थी। नोरा फतेही अभी हाल ही में आयुष्मान खुराना के साथ आइटम सॉन्ग में नजर आई थी।
Read More-Ankita Lokhande ने बोल्ड लुक में किया ऐसा डांस, देखकर यूजर बोले,’डांस तो बस एक बहाना इनको तो बस …